Aligarh
9 फरवरी को मुरवार पैंठ मैं होने वाली किसानों और मजदूरों की जनसभा: के संबंध में क्षेत्र के गांवों में जाकर किसान और मजदूरों को किया जागरूक
कस्बा गोंडा क्षेत्र के गांव मुरवार पैंठ मैदान में 9 फरवरी को किसान और मजदूरों की जनसभा होगी। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसान और मजदूरों की जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसके संबंध में गोंडा क्षेत्र के किसान नेता डॉ धर्मवीर सिंह हृदय की नगरिया, मास्टर वीरेंद्र सिंह निठावरी ,मास्टर उदयवीर सिंह कुमरपुर ,चंद्रपाल सिंह मगधा, करतार सिंह , दिनेश कुमार ,राहुल कुमार ,वीरेंद्र सिंह नेताजी ढाँटोली ने क्षेत्र के गांव शेखूपुर ,अहरुआ ,किनमासा, ढाँटोली, हृदय की नगरिया ,छोटी बल्लभ व नगला जोतू आदि गांंवो में जाकर किसान और मजदूरों से जनसंपर्क कर 9 फरवरी को जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/07/2021 01:16 PM