Aligarh
चक्का जाम विरोध में भाकियू किसान सेना को समर्थन देने पहुंचे राजा भईया: हुई एडीएम से नौकझोक।
अलीगढ़: देश भर में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की के आदेशानुसार फैसला लिया गया था कि 6 तारीख को चक्का जाम किया जाएगा उसी के चलते देश के अनेकों अलग-अलग शहरों में 8 चक्का जाम किया गया है। आज अलीगढ़ में भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम प्रधानमंत्री महोदय के नाम एसीएम साहब को दिया गया।
वरिष्ठ छात्र नेता राजा भैया और रालोद के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर इरफान साहब भी अपना समर्थन देने शमशाद मार्केट भारतीय किसान सेना के प्रदर्शन में शामिल हुए।
छात्र नेता राजा भैया का कहना है कि आज देश को जरूरत है के तमाम संगठन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे इसलिए हम अपने तमाम समर्थकों के साथ भाकियू किसान सेना के समर्थन में किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं हमने महामहिम प्रधानमंत्री महोदय के नाम दिए ज्ञापन में यही कहा है कि किसान हित और देश हित में तीनों काले कानूनों को वापस लेने की कृपया करें अन्यथा देश का अन्नदाता लगातार धरने प्रदर्शन करता रहेगा और जब तक मैं वापस नहीं हो जाता तब तक सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
रालोद मंडल अध्यक्ष डॉक्टर इरफान ने कहा हम और हमारी पार्टी हमेशा किसानों के हित में खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।
भाकियू किसान सेना के प्रदेश सचिव मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर काले कानून वापस नहीं होते तो हम लोग किसान आंदोलन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे आज प्रशासन ने हमें कलेक्टर तक नहीं जाने दिया यह तानाशाही ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
इस मौके पर भारतीय किसान सेना के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, विष्णु यादव, मंडल प्रवक्ता नौशाद आलम, फिरोज आलम, विजय सिंह, राजवीर सिंह, संजय यादव, महीपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
02/06/2021 07:28 PM