Aligarh
कस्बा गोंडा क्षेत्र के गांव मुरबार में 9 फरवरी को होगी किसानों की महापंचायत।:
अलीगढ़: गोंडा क्षेत्र के गांव मुरवार मैं 9 फरवरी को महापंचायत होगी जिसके मुख्य अतिथि जयंत चौधरी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल किसानों और मजदूरों के हित में जनसभा को संबोधित करेंगे !जिस के संबंध में डॉ धर्मवीर सिंह हृदय की नगरिया ,मास्टर वीरेंद्र सिंह निठाबरी, रणवीर स्वामी, राहुल कुमार, बीनेश कुमार ने क्षेत्र के गांव माती वसई, तारापुर , नयाबास ,डिगसारी आदि गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंच कर शामिल होने की अपील की !
रिपोर्ट: विनोद कुमार
02/06/2021 08:04 AM