Aligarh
रालोद सुप्रीमो चौ. अजित सिंह और जयंत चौधरी से मिले छात्र नेता राजा भैया: किसान आंदोलन पर चर्चा की।
अलीगढ़: किसान आन्दोलन अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है, राकेश टिकैत की रोने वाली वीडियो वायरल होने के बाद देश के अलग अलग कौने से किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं, इसी बीच रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी अलग अलग जगहों पर महापंचायत कर रहे हैं।
छात्र नेता राजा भईया( प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड.15) ने भाकियू किसान सेना जिला अध्यक्ष नौशाद आलम और भाकियू किसान सेना के राष्ट्रीय सचिव शमी अहमद को लेकर चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी से दिल्ली आवास पर मुलाकात की। छात्र नेता राजा भईया ( प्रत्याशी ज़िला पंचायत सदस्य वार्ड.15) ने कहा है कि रालोद युवराज 9 फरवरी को गोंडा में हो रही किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे, और किसानों को संबोधन करेंगे।
छात्र नेता राजा भईया ने कहा कि गौंडा में होने वाली महापंचायत किसान आंदोलन को बड़ी मजबूती देगी, भाजपा की तानाशाही नीतियों से अग्रस्त जनता किसान महापंचायत में हिस्सा लेगी, राजा ने कहा कि क्षेत्र के अलग अलग जगहों से किसानों को महापंचायत में लाने का काम करेंगे जिससे किसानों को बिल के बारे में अच्छी जानकारी मिल सके।
भाकियू किसान सेना के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि अब समय है तमाम किसान संघठनों को एक होकर लड़ने का, नौशाद ने कहा कि 9 फरवरी को गौंडा में होने वाली महापंचायत हमको सफल बनानी होगी।
इस मौके पर राजा भईया (प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड.15), नौशाद आलम (जिला अध्यक्ष भाकियू किसान सेना), शमी अहमद( राष्ट्रीय सचिव भाकियू किसान सेना), विष्णु चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, बंटी आदि मौजूद रहे।
02/05/2021 02:04 PM