Aligarh
मंडलायुक्त ने बिना किसी बैठक के विकास कार्यों का खींचा खाका: स्मार्ट सिटी और नगर निगम को कार्य प्रारंभ से लेकर समाप्त तक के लिए तारीखों का किया निर्धारण।
अलीगढ़: मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को संकेत दे दिए थे कि कार्य शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता समयबद्ध ढंग से मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने कार्य की मिसाल पेश करते हुए स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखा है कि कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जायें।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अलीगढ़ मंडल आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शहर भ्रमण कर सूरते हाल को जाना उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी एवं मंडल का जनपद होने के नाते शहर में विकास की काफी संभावनाएं हैं हालांकि स्मार्ट सिटी नगर निगम और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा काफी हद तक कार्य कराए गए हैं परंतु उनके द्वारा कराये गए विभिन्न विकास कार्यों के बाद भी रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के सुंदरीकरण सौंदर्यीकरण पर और अधिक विशेष कार्य कराए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
मंडलायुक्त ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी और नगर आयुक्त अलीगढ़ को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि उनके द्वारा शहर भ्रमण के दौरान महसूस किया गया है कि स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है । उन्होंने शहर में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के सौंदर्यीकरण व सुदृढीकरण के लिए युद्ध स्तर पर परियोजनाएं तैयार कर उनका शीघ्र अति शीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ने कर्ब स्टोन एवं ग्रिड फिनिश विट्रीफाइड टाइल्स का प्रयोग करते हुए सड़क डिवाइडर्स एवं फुटपाथ को आकर्षक बनाए जाने पर जोर देते हुए सड़क पर से अनावश्यक डिवाइडर्स को हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मोड़ वाले चौराहों को आकर्षक और सुंदर बनाए जाने के साथ ही सड़क जंक्शन्स को यथासंभव चौड़ा करने के भी निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने समस्त बिजली के खंभों को एक ही रंग से रंगने के निर्देश देने के साथ ही ऑफ व्हाइट रंग का प्रयोग करने की बात कही है। ऐसी विद्युत ट्रांसफार्मर जो यातायात अथवा फुटपाथ पर चलने वालों के लिए बाधक सिद्ध हो रहे हैं उन्हें तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं । समस्त शहरी मार्गों को गड्ढा मुक्त किए जाने और सड़क के डिवाइडर को हरियाली युक्त सुंदर फूलदार पौधों से युक्त करने को भी कहा गया है। उन्होंने सभी चौराहों को 50 मीटर की त्रिज्या में बिजली के तारों को भूमिगत करने के भी निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ने सभी कार्य एबीडी क्षेत्र व एबीडी क्षेत्र के बाहर भी किए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी कार्य नगर निगम एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग से कार्य योजना तैयार कर कार्य की रूपरेखा बनाते हुए कार्रवाई करेंगे । उन्होंने निर्धारित सभी कार्यों के लिए कार्यों का सही ढंग से चिन्हीकरण व डीपीआर के निर्माण के लिए 15 फरवरी, टेंडर्स अपलोड करने के लिए 20 फरवरी, टेंडर्स को अंतिम रूप देने के लिए 10 मार्च, कार्य प्रारंभ करने के लिए 20 मार्च और समस्त कार्यों को 15 मई तक पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की है।
02/05/2021 11:56 AM