Aligarh
अलीगढ़: पॉलीथिन मुक्त नुमाइश के आयोजन के दिये निर्देश: "अलीगढ़ महोत्सव" में सफाई का जायज़ा लेने पहुँचे नगर आयुक्त।
अलीगढ़। शुक्रवार 5 फरवरी से शुरू होने वाली अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय एवं औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ महोत्सव में नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी के कोहिनूर मंच कृष्णाजली दरबार हाल कंबल बाजार कृषि कक्ष, झूला एरिया लाल ताल मुक्ताकाश मंच वीआईपी कैंप मित्तल गेट पुनिया गेट सहित संपूर्ण प्रदर्शनी प्रांगण मैं सफाई पूरा एवं कूड़ेदान की व्यवस्था को देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार सहायक अभियंता सिब्ते हैदर को नुमाइश में बेहतर सफाई व्यवस्था जल निकासी सुबहा दोपहर शाम में विशेष सफाई अभियान नुमाइश प्रांगण में प्रतिदिन चलाने के साथ-साथ वीवीआई पी कैंप के बाहर स्टील के कूड़ेदान लगवाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने नुमाइश प्रांगण के अंदर जगह जगह स्टील के ट्विंस हैंगिंग कूड़ेदान लगाने के निर्देश वर्कशॉप प्रभारी को दिए। नुमाइश प्रांगण में लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह जागरूकता होडिंग् लगाने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में नगर निगम अलीगढ़ समस्त शहर वासियों व दुकानदारों को बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है- नुमाइश में कपड़े का थैला लेकर आए कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें।
02/04/2021 01:53 PM