Aligarh
महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने पर बैठक: राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह एवं सदस्या निर्मला दीक्षित रही उपस्थित।
अलीगढ़/ हाथरस: महिला जनसुनवाई के दौरान 7 प्रकरणों महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा से संबंधित और 2 प्रकरण संपत्ति से संबंधित प्राप्त हुए जिसमें माननीय उपाध्यक्ष द्वारा संबंधित थाने से आए अधिकारियों को यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की मा0 उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ने जनसुनवाई के दौरान रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के तहत पीड़िताओं को दी जाने वाली सहायता राशि, लम्बित प्रकरणों एवं लम्बित भुगतान के बारे में जानकारी ली और थाना सादाबाद निवासी ग्राम जटोई के प्रकरण में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी से जानकारी ली गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रकरण जिला संचालन समिति अलीगढ़ से शासन को भेज दिया गया है जिसपर माननीय उपाध्यक्ष द्वारा शासन स्तर से धनराशि यथाशीघ्र दिलाएं जाने हेतु पीड़ित परिवार को आवश्वस्त किया तथा जनपद जनपद में संचालित वन स्टाप सेन्टर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में माह के प्रथम तथा तृतीय बुधवार को महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई का आयेाजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली घरेलू महिलाओं को अपनी समस्याओं को सम्बन्धित विभाग में प्रेषित करने हेतु 2018 में घटित महिला आयोग द्वारा व्हाट्सएप नम्बर 6306511708 का संचालन किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी महिला अपनी शिकायत को सोमवार से शुक्रवार समय प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक उपलब्ध करा सकती है। इस नम्बर पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 181 तथा 1090 पर फोन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत करा सकत हैं। आप अपनी समस्या को इस व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से भी प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार, शासन एवं प्रशासन द्वारा महिलाओं की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से महिला थानों में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है, जिससे कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मान एवं समाज में उनको प्राथमिकता के आधार पर समानता का अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा कि हमारे नाम की पहचान हमारे काम से होती है। इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी, निष्ठापूर्वक बिना किसी भेदभाव तथा बिना किसी लोभ लालच के दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपके पास आने वाली महिलओं से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान शत्प्रतिशत करना सुुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं घरेलू हिंसा से बचाव के दृष्टिगत वैनर पोस्टर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये, जिससे कि महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा से उनको बचाया जाये।
जनसुनवाई के दौरान सदस्या निर्मला दीक्षित ने सम्बन्धित अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लेते हुऐ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम को रोकने के लिए महिला जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) के अन्तर्गत महिला उद्यमियों द्वारा संचालित हींग फैक्ट्री एवं रेडीमेन्ट गारमेन्ट फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया और उन्हें स्वयं का ब्राण्ड पंजीकृत कराकर मार्केटिंग हेतु प्रत्सोहित किया गया।
इस अवसर पर सिविल जज/वरिष्ठ प्रभाग/प्रभारी सचिव सुशील कुमार, अपर सिविल जज/कनिष्ठ विभाग सुुश्री मिंकी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0 के0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभापाल, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक कुमार, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर मनीषा भारद्वाज, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता नीतू सिंह, केस वर्कर फारिहा नौशी, पटल सहायक रामजी वर्मा एवं कैलाश चन्द्र तथा समस्त थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
02/03/2021 05:42 PM