Aligarh
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ तहसील पटियाली के दरियावगंज स्थित श्रीनगला ग्राम पंचायत में 50 हेक्टेयर भूमि पर बनाये गये राजकीय कृषि प्रक्षेत्र-कृषि फार्म का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कासगंज: वन्दे मातरम् का होगा सामूहिक गायन-डीएम: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजन किये जायेंगे सम्मानित।
अलीगढ़/ कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश में चैरी-चैरा शताब्दी समारोह 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। समारोह शुभारंभ होने के उपलक्ष्य में आज 04 फरवरी 2021 को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 अनिल शर्मा की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में, चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के शुभारंभ के अवसर पर कासगंज विकास खण्ड परिसर में प्रातः 10 बजे सामूहिक वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद के समस्त शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में भी वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त छात्र छात्राओं व आम जनों द्वारा का गायन किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इससे पूर्व प्रातः 8ः30 बजे से ग्रामों, विद्यालयों, स्थलों से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों तक पहुंचेगी। सायं 5ः30 से 06 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन बजायी जायेगी तथा सायं 6ः30 बजे से स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चैरी-चैरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। प्रधानमंत्री के आर्शीवचनों व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण एलईडी वैन द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि विश्व रिकार्ड बनाने के लिये वन्दे मातरम् अभियान में जुड़ें। सेल्यूट की मुद्रा में खड़े होकर वन्दे मातरम् का प्रथम छन्द गाते हुये व्यक्तिगत वीडीओ अपलोड किया जाये। 04 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक गिनीज की वेबसाइट खुली है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुसार सभी कार्यक्रम पूर्ण व्यवस्थित और गुणवत्तापरक ढंग से सम्पन्न कराये जायें। समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं विकास खण्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। चयनित स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में साफ सफाई तथा समुचित साज सज्जा की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्व रिकार्ड बनाने के लिये वन्दे मातरम् अभियान में जुड़ें। सेल्यूट की मुद्रा में खड़े होकर वन्दे मातरम् का प्रथम छन्द गाते हुये व्यक्तिगत वीडीओ अपलोड करें। 04 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक गिनीज की वेबसाइट खुली है।
जिलाधिकारी ने 50 हेक्टेयर में बने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का किया भ्रमण।
प्रक्षेत्र के विकास के लिये 05 करोड़ 40 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के साथ तहसील पटियाली के दरियावगंज स्थित श्रीनगला ग्राम पंचायत में 50 हेक्टेयर भूमि पर बनाये गये राजकीय कृषि प्रक्षेत्र-कृषि फार्म का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को कृषि विविधीकरण, मृदा परीक्षण, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिये यहां उन्नतशील बीज उत्पादन के साथ ही प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाये। ग्राम पंचायत के माध्यम से यहां किसानों के लिये पेयजल और स्वच्छ शौचालय व अन्य व्यवस्थायें की जायें। कृषि प्रक्षेत्र के समुचित विकास हेतु शासन को भेजे गये 05 करोड़ 40 लाख रू0 के प्रस्ताव की धनराशि प्राप्त करने के लिये मुख्यालय के माध्यम से भरपूर प्रयास किये जायें।
मौके पर उपस्थित जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने बताया कि इस राजकीय कृषि प्रक्षेत्र को किसानों के लिये उन्नतशील बीज उत्पादन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। अभी यहां गेहूं का उन्नतशील बीज तैयार किया जा रहा है। कृषि प्रक्षेत्र के समुचित विकास के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
इस अवसर पर कृषि विभाग से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 08 फरवरी को।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 08 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे, कलेक्ट्रट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक होगी।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये गये हैं।
02/03/2021 05:35 PM