Aligarh
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम राजस्व टीम ने सवेरे सवेरे ठोकी नगर निगम सील।:
अलीगढ़। महानगर में बड़े बकायेदारों पर रोजाना तालाबंदी की होगी कार्रवाई नगर निगम टैक्स वसूली के लिए अधीनस्थों को फील्ड में रोजाना निकलने और तालाबंदी की कार्यवाही के नगर आयुक्त ने दिए निर्देश।
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के तेवर बड़े बकायेदारों के विरुद्ध दिन प्रतिदिन सख्त होते जा रहे हैं कई बार मोहलत व छूट देने के बावजूद बड़े बकायेदारों द्वारा नगर निगम का बकाया टैक्स जमा न करने पर नगर आयुक्त ने गत रात्रि समीक्षा करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय व कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह सहित सभी कर अधीक्षकों को ऐसे बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध नियमानुसार तालाबंदी और कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजेश जैन राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा प्रवीण सिंह कर संग्राहक शान मोहम्मद के नेतृत्व वाली टीम ने बुधवार सवेरे सवेरे मोहल्ला गर्ल्स स्कूल रोड स्थित मकान 3/130 सऊद अली खान पुत्र मशहूद अली खान पर बकाया 335802.00 रुपए जमा न करने पर कार्रवाई करते हुए 6 दुकानों पर नगर निगम का ताला टीम ने लगाकर सील कर दिया।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा जिन उपभोक्ताओं पर नगर निगम का बकाया है वो नगर निगम में जल्द से जल्द अपने टैक्स को जमा करें नगर निगम रोज़ाना बड़े बकायेदारों पर तालाबंदी की कार्यवाई करेगा-टैक्स जमा न करने पर नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अमल में लाई जाएगी।
02/03/2021 05:23 PM