Aligarh
गांधी पार्क गोंडा में चल रहा किसान धरना प्रदर्शन 36 वें दिन भी जारी रहा।:
अलीगढ़: गांधी पार्क गोंडा में चल रहा किसान धरना प्रदर्शन 36 वें दिन भी जारी रहा ! इसका संचालन धर्मवीर सिंह पत्रकार जी ने किया! और आज ग्राम हिरनोटी की महिला संगठन की तरफ से सहयोग राशि भी आंदोलन के समर्थन में दी गई !और महिला संगठन शक्ति ने कहा कि हम भी अब किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सहयोग करेंगे!
इस मौके पर युवा नेता चौधरी राजेश कुमार उर्फ राजू भैया ने कहा कि जब तक सरकार तीन काले कानून वापस नहीं लेगी! हम सब युवा किसान आंदोलन में सहयोग करते रहेंगे! और 6 फरवरी को किसान नेताओं के निर्देशानुसार कस्बा गोंडा में चक्का जाम करने की युवाओं से अपील की! इस मौके पर मौजूद रहे हरपाल सिंह, सुल्तान सिंह ,अनिल ठेकेदार ,जगराम सिंह, जितेंद्र सिंह, अंकित ठाकुरेला, मोनू सिंह जाट ,जय वीर सिंह ,व अनिल कन्नू आदि।
रिपोर्ट :विनोद कुमार
02/02/2021 01:00 PM