Aligarh
आयुक्त श्री गौरव दयाल ने महानगर में स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत 8 स्थानों पर कैरिज वे परियोजना अंतर्गत बनवाई जा रही कार पार्किंग स्थल शमशाद मार्किट से जेल रोड फ्लाईं ओवर के नीचे, नक़वी पार्क ठंडी सड़क, बरशी बहादुर से दीवानी कचहरी रोड, गांधी आई से मीनाक्षी पुल, मेरिस रोड से सेंटर पॉइंट क्रासिंग, दीवानी कचहरी से शमशाद मार्किट, बन्नादेवी से छर्रा अड्डा फ्लाईं ओवर तक बन्नादेवी चर्च से रेलवे रोड पर लगभग 600 वाहनों की पार्किंग स्थल को देखा। इस दौरान नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के संबंध में कमिश्नर को विस्तृत जानकारी दी।
सभी परियोजनाओं को पूरा करने में तेज़ी लायी जाए! मंडलायुक्त: पब्लिक व जनप्रतिनिधियों के सुझाव व फीडबैक पर बने स्मार्ट परियोजना- गौरव दयाल
अलीगढ़: मंडलायुक्त/चैयरमैन अलीगढ़ स्मार्ट सिटी गौरव दयाल ने आज दिनांक 01 फरवरी को महानगर में करायी जा रही स्मार्ट परियोजना का भौतिक सत्यापन करते हुए रामघाट रोड, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क, जीटी रोड, रसल गंज, बाराद्वारी, दीवानी, कचहरी, कटपुला, मेडिकल रोड, दोदपुर मैरिस रोड आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान क्वार्सी रामघाट रोड पर अश्लीलता दर्शाने वाले व अवैध होर्डिंग को तत्काल हटवाने के साथ-साथ रामघाट रोड नाले की सफाई, डिवाइडर की हाई प्रेशर मशीन से सफाई तथा स्ट्रीट लाइट पोल की हाइट को कम करने पोल की रंगाई पुताई के निर्देश नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह को दिये।
मंडलायुक्त/चैयरमैन ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण मल्टीस्टोरी पार्किंग/शापिंग कॉम्प्लेक्स बाराद्वारी कॉम्प्लेक्स परियोजना स्थल पर जाकर परियोजना का नज़रिया नक्शा व मॉडल के बिन्दुओ की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने बाराद्वारी में एस0पी0 ट्रैफिक सतीश शर्मा के सुझाव पर बाराद्वारी पोजेक्ट के शुरू होने तक राजस्व वसूली को देखते हुए नगर निगम स्तर से पार्किंग का ठेका उठाये जाने के निर्देश नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह को दिए।
मंडलायुक्त श्री दयाल ने बारहद्वारी के साथ साथ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की एक और महत्वपूर्ण परियोजना स्मार्ट वैंडिंग जोन व कैरिज वे का भी देखा। उन्होंने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाई जा रही वेंडिंग परियोजना अंतर्गत दीवानी कचहरी से शमशाद मार्किट तक 04 वैंडिंग स्थल, नक़वी पार्क ठंडी सड़क और 1वैंडिंग स्थल, मेरिस रोड से सेंटर पॉइंट तक 02 वैंडिंग स्थल, बन्नादेवी से छर्रा अड्डा फ्लाईं ओवर तक 03 वैंडिंग स्थल सहित 10 वैंडिंग स्थल को देखा।
आयुक्त श्री गौरव दयाल ने महानगर में स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत 8 स्थानों पर कैरिज वे परियोजना अंतर्गत बनवाई जा रही कार पार्किंग स्थल शमशाद मार्किट से जेल रोड फ्लाईं ओवर के नीचे, नक़वी पार्क ठंडी सड़क, बरशी बहादुर से दीवानी कचहरी रोड, गांधी आई से मीनाक्षी पुल, मेरिस रोड से सेंटर पॉइंट क्रासिंग, दीवानी कचहरी से शमशाद मार्किट, बन्नादेवी से छर्रा अड्डा फ्लाईं ओवर तक बन्नादेवी चर्च से रेलवे रोड पर लगभग 600 वाहनों की पार्किंग स्थल को देखा। इस दौरान नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के संबंध में कमिश्नर को विस्तृत जानकारी दी।
मंडलायुक्त ने कहा स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को पब्लिक व जनप्रतिनिधियों के सुझाव व फीडबैक के आधार निर्धारित समय में पूरा किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह उप नगर आयुक्त राज किशोर, स्टेनो देश दीपक अहसन रब, स्मार्ट सिटी से तकनीकी टीम हिमांशु शर्मा, निशांक आदि साथ थे।
02/01/2021 06:24 PM