Aligarh
अलीगढ़/हाथरस रिपोर्ट विनोद कुमार
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामपंचायतो से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की: समस्या को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
अलीगढ़/हाथरस रिपोर्ट विनोद कुमार
जिलाधिकारी ने निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहां की अभी तक जिन गांवों का निरीक्षण किया गया है वहां साफ सफाई, जलभराव एवं तालाबों के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों को कार्य योजना तैयार करते हुए 14/15वें वित्त एवं मनरेगा के माध्यम से 4 से 5 सफाई कर्मचारियों को लगाकर लगातार 4 से 5 दिन मे नालियों की सफाई एवं साफ सफाई की व्यवस्था को दुरस्त करने एवं नालियों का पानी तालाब तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिन के पश्चात किसी गांव में जलभराव की समस्या से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित समस्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नालियों में क्लोरीन का छिड़काव कराना एवं तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने तथा जहां पर भूमि उपलब्ध नहीं है लेखपाल से समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हाकन करने एवं तालाब का निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में लगे समस्त हैंडपंपों के पास सोक पिट का निर्माण कराने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कूड़ा का प्रबंधन कराने के निर्देश दिए साथ ही कूड़ा उठाने वाले वाहन में माइक लगा होना चाहिए एवं सफाई कर्मचारी प्रॉपर ड्रेस में होना चाहिए। ग्राम पंचायतो में एक निश्चित स्थान पर कूड़ा इकट्ठा करें और उसे कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। किसी भी गांव में प्लास्टिक के ढेर नही मिलने चाहिए, अपूर्ण पंचायत घरों को तत्काल गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पंचायत भवनों में रोस्टर के अनुसार अधिकृत कर्मचारी बैठना सुनिश्चित करें जिससे कि ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतें एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में आवारा पशु झुंड में किसी भी दशा में घूमते हुए नहीं पाए जाने चाहिए। उन्होंने सभी सचिवों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौशाला का संचालन कराने एवं उनमें चारे एवं पानी के उचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान का निर्माण एवं साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए तथा जहां पर काम अपूर्ण है वहां पर कार्य पूर्ण कराते हुए एवं अच्छी तरह से वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। 15 फरवरी के पश्चात प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जो सफाई कर्मचारी, सेक्रेटरी, सचिव अपने उत्तर दायित्व का निर्वाहन नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में विद्युत प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी इंद्रसेन नाथ, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे.
01/31/2021 09:00 AM