Aligarh
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ व पूर्व सांसद प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर समाजवादी पार्टी में शामिल:
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/:
लर्क्ष्मी धनगर, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ व पूर्व सांसद प्रत्याशी अलीगढ का समाजवादी में शामिल होने पर सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव सहित सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया. लक्ष्मी धनगर धनीपुर स्थित अपने आवास से भारी जनसमूह, गाड़ियों के काफ़िले के साथ क्वारसी बाईपास स्थित कार्यालय पर पहुंची. स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि लक्ष्मी धनगर के पार्टी में शामिल होने से धनगर/ गडरिया समाज सपा से जुड़ेगा व पार्टी को निश्चित रूप से लाभ होगा, लक्ष्मी धनगर के साथ पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान दिया जाएगा. पूर्व विधायक हाज़ी जमींरुल्लाह ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान योगी सरकार सभी मोर्चो पर फेल है. विकास व रोजगार को लेकर भारी भेदभाव बरता जा रहा है। प्रदेश की सडकें टूटी पड़ी है, अपराध चरमसीमा पर है, अपराधियों की जाति व धर्म देखकर इनकाउंटर किया जा रहा है। किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, युवा व किसान सबसे अधिक त्रस्त है, चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है. सपा की सरकार बनने पर ही युवाओं को रोजगार व किसानों को उनके कृषि उपज मूल्य की गारंटी मिल सकती है।
इस अवसर पर लक्ष्मी धनगर ने पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों, मजदूरों, गरीबों, शोषितों वंचितों के हित की बात करने वाली एकमात्र पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार्यशैली व पार्टी की नीतियों से प्रभावित हूँ. पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना व 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना ही मेरा लक्ष्य है. इस दौरान डा गुलिस्ताना, सपा महिला जिला अध्यक्ष, गिरेंद्र सिंह यादव, ठा लोकेन्द्र सिंह, संजीव यादव, जैकी ठाकुर, सुखपाल सिंह धनगर, मोहित, विजेंद्र सिंह प्रधान जी, डा अजय धनगर, जगदीश धनगर, डा अमरसिंह, तेजपाल सिंह धनगर, भोला, हरिओम, अर्जुन सिंह धनगर, योगेश, पप्पू सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
01/29/2021 02:01 PM