Aligarh
गोंडा कस्बा में किसानों ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन: एमएसपी बिल के विरोध में किया प्रदर्शन।
अलीगढ: रिपोर्ट विनोद कुमार:
जनपद के कस्बा गोंडा में किसान और वॉलिंटियर टीम के युवाओं ने मिलकर सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सरकार के तीन काले कानूनों को वापस लेने के संबंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन थानाध्यक्ष गोंडा संदीप कुमार को सौंपा!जिसमें किसानों की मांग थी तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी लागू किया जाए !तथा जिन लोगों ने लाल किले पर उपद्रव किया है! उन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए!
इस प्रदर्शन में शामिल भारतीय किसान यूनियन के नेता हरपाल सिंह; ओमवीर सिंह प्रधान; धर्मवीर सिंह पत्रकार ;ज्ञानी चौधरी ;भूदेव कुंतल; राकेश प्रधान; राम प्रकाश प्रधान ;सत्तू चौधरी ;सोनिया प्रधान और वालंटियर टीम के युवा अनिल चौधरी; राजेश चौधरी; अमित ठाकुरेला ;धर्मेंद्र सिंह ;जीतू चौधरी; मोनू सिंह जाट ;निक्की चौधरी ;सौरभ चौधरी आदि शामिल रहे।
01/29/2021 10:32 AM