Aligarh
जी0 एस0 टी0 की समस्याओं/ विसंगतियों की विरोध में मनाया शंखनाद दिवस: व बहिष्कार दिवस।
अलीगढ़ /रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/:
दि अलीगढ़ टैक्सेशन बार एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओं ने वाणिज्य कर कार्यालय ताला नगरी मे जीएसटी की समस्या/विसंगतियों पर कार्य का बहिष्कार किया गया जिस के संबंध में एडिशनल ग्रेट- 1 श्री विनय अस्थाना को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (रजि0) के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया की जीएसटी में प्रतिदिन हो रहे संशोधन नई-नई व्यवस्थाएं नोटिफिकेशन से त्रस्त हो गए हैं आए दिन रिटर्न जीएसटीआर 3b , जीएसटीआर -1 एवं जीएसटीआर -9 में आए दिन काफी पेनल्टी लगाई जा रही है और न ही अभी तक जीएसटी मे माननीय अधिकरण का गठन किया गया है प्रथम एवं द्वितीय अपील में केवल 30 एवं 45 दिनों की विलम्ब क्षमा का अधिकार प्रदान किया जाए जो कि इंडियन लिमिटेशंस एक्ट के प्रावधानों के विपरीत है और जीएसटीआर-9c के वार्षिक ऑडिट का अधिकार प्रदान किया जाए।
इसमौके पर दि अलीगढ़ टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबाबू एडवोकेट, उपाध्यक्ष के एन सक्सेना एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा एडवोकेट, सचिव शमसुलजमा एडवोकेट, ऑडिटर संजय वार्ष्णेय एडवोकेट, अजय कुमार गोयल एडवोकेट, पुष्कर राज अग्रवाल एडवोकेट, अजय कुमार गोयल एडवोकेट, राहुल दत्त शर्मा एडवोकेट, बृजेश कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
01/28/2021 09:39 PM