Aligarh
सांसद के गांव में स्कूल होगा जीणोद्धार, डीएम की घोषणा: लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र को अवश्य दिया जाए-डीएम।
अलीगढ़: कलक्ट्रेट सभागार में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर सांसद श्री सतीश गौतम,डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ श्री अनुनय झा सहित माननीय विधायकगण मौजूद रहे। महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए:
1- मनरेगा-वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना प्रगत कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा आदेश यादें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद का पुल 35 लाख मानव दिवसों का सृजन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके? साथ अच्छे 38.47 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो कि 109.91%है ।वर्तमान वित्तीय वर्ष प्रत्येक परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने तो विशेष प्रयास किए जा रहे हैं अब तक कुल 2690 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है 31 मार्च 2021 तक में 23 989 लोगों को उपलब्ध कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
2- राष्ट्रीय आजीविका मिशन -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 3330 समूह गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 2880 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, 702 समूहों का सीसीएल भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में 36000 महिलाएं समूह गठन के माध्यम से किसी न किसी रूप में स्वरोजगार के तहत स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भर योजना के तहत अपने परिवार की आजीविका चला रही हैं।
3- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में सांसद ने अध्यक्षता करते हुए 5 सदस्यीय समिति गठित कर अब तक कराए गए कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में 13 नई सड़कों के लिए टेंडर का कार्य पूर्ण हो गया है, जल्द ही उन पर कार्य शुरू हो जाएगा।
4- पेंशन-पेंशन से सम्बंधित जो भी आवेदन तहसील या ब्लॉक पर लंबित है उनका 3 दिवस के अंदर निस्तारण होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
5- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन-जल निगम द्वारा बताया गया कि हर- घर नल योजना में प्रथम चरण में 44 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो मार्च 21 तक पूर्ण हो जाएंगे।
6- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत एशियन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट जिसकी प्रशिक्षण केंद्र संख्या-TC 030676, ग्राम चुहरपुर तहसील गभाना अलीगढ़ पर प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु सांसद,डीएम व सीडीओ ने अपनी संयुक्त संस्तुति प्रदान की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,स्वच्छ भारत मिशन शहरी,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, विधुत योजना,ऑपरेशन कायाकल्प, स्मार्ट सिटीआदि की समीक्षा की।बैठक में सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और पात्रो को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है यही सरकार की मंशा है।डीएम श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता है और सभी विभाग मिलकर अच्छा कार्य कर रहे जिससे जनपद में चहुमुखी विकास किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद श्री सतीश गौतम, बरौली विधायक श्री ठा.दलबीर सिंह, छर्रा विधायक श्री रवेंद्रपाल सिंह, इगलास विधायक श्री राजकुमार सहयोगी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
01/28/2021 07:03 PM