Aligarh
केनरा बैंक द्वारा खुदरा ऋण हेतु दो दिवसीय मेगा रिटेल एक्सपो का हुआ आयोजन: सीडीओ रहे मौजूद।
अलीगढ़: केनरा बैंक के आस्ती खुदरा केन्द्र द्वारा दो दिवसीय शिविर मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन विकास भवन में किया गया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा तथा विशिष्ट अतिथि श्री एस वासुदेव शर्मा केनरा बैंक अंचल कार्यालय आगरा रहे।मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा केनरा बैंक तथा अग्रणी बैंक कार्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि केनरा बैंक तथा अग्रणी बैंक कार्यालय जनपद में अच्छा कार्य कर रहे है।
केनरा बैंक महाप्रबंधक श्री एस बासुदेव शर्मा द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए बताया कि केनरा बैंक प्रत्येक स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा सभी सुविधाए एक ही जगह से प्राप्त की जा सकती है, तृतीय तिमाही के अंत में केनरा बैंक द्वारा 700 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि केनरा बैंक जनपद में अग्रणी बैंक है तथा जनपद वासियों को सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रहा है।खुदरा आस्ती विभाग की मंडल प्रबंधक श्रीमती कंचन गुप्ता द्वारा बताया गया कि शिविर में गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण , ऑनलाइन बचत खाते खोलने आदि हेतु संपर्क कर सकते है।शिविर का संचालन केनरा बैंक आरसेटी निदेशक श्री अतुल सिंह द्वारा किया गया । शिविर में उपायुक्त एनआरएलएम श्री जनार्दन प्रसाद, पशुपालन अधिकारी श्री बीपी सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रेयस कुमार तथा केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय से मंडल प्रबंधक श्री हितेंद्र चौधरी, श्री नीरज सारस्वत श्री अरशद हुसैन, मार्केटिंग अधिकारियों की टीम,अग्रणी बैंक कार्यालय से प्रदीप कुमार तथा विकास भवन से अन्य अधिकारी वी कर्मचारी उपस्थित रहे।
01/28/2021 06:57 PM