Aligarh
एएमयू प्रोफेसर की पत्नी एवं नेत्रहीन दंपत्ति ने किया निधि समर्पण:
अलीगढ/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा/ राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत तथा पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त नेत्रहीन दंपत्ति लेखराज नगर निवासी विनोद कुमार शर्मा व श्रीमती उर्मिला शर्मा 1,100 श्री राम मंदिर को निधि समर्पण करते हुए कहा हमारा सामान जरूर जाना चाहिए अयोध्या हम सब की अंतरात्मा में राम है,
एएमयू में हिंदी के प्रोफेसर रहे स्व. डॉ शिव शंकर शर्मा की धर्मपत्नी भारती नगर की निवासी श्रीमती गायत्री राकेश द्वारा 21,000 निधि समर्पण किया गया, इस अवसर पर महानगर संघचालक अजय सराफ ने कहा दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है मंदिरों धर्मशाला तथा अन्य समाज उपयोगी स्थानों का निर्माण कराना, सहयोग करना भारतीय समाज का शाश्वत स्वभाव है ।
01/28/2021 06:27 PM