Aligarh
महानगर अध्यक्ष ने सूरज वर्मा को महानगर महामंत्री किया नियुक्त: युवा क्रांति मंच की बैठक।
अलीगढ़/रिपोर्ट:पवन कुमार शर्मा:
युवाक्रांति मंच की बैठक महानगर कार्यालय पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने की और संचालन मोनू दीवान ने किया बैठक में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई क्रांतिकारी सोनू सविता ने कहा युवा क्रांति मंच हर मोहल्ले बस्ती में धर्म रक्षा समिति बनाएगा संगठन का मूल उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाना है महानगर अध्यक्ष पुनित शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए महानगर महामंत्री सूरज वर्मा को नियुक्त किया और सशक्त महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बहन श्रीमती गीता मित्तल ने पुष्प भेंट कर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित वर्मा ने माला पहना सूरज वर्मा का स्वागत किया संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने वर्मा जी को माला एवं पुष्प भेंट कर बधाई दी।
बैठक में बबलू सैनी विशाल कश्यप अमित वर्मा अंकुश सैनी जगन्नाथ सिंह अजय सविता रविंद्र सिंह ममता वर्मा पूजा सैनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
01/28/2021 10:26 AM