AMU
अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की कोविड-19 पॉजिटिव: एनआरएससी प्रोवोस्ट व ईएनटी के चेयरमैन प्रोफेसर कमलेश चंद्र।
27 मई 2020 अलीगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 पहुंचा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे०एन० मेडिकल कॉलेज, जे०एन० मेडिकल कॉलेज के ई०एन०टी विभाग के डॉक्टर प्रोफेसर कमलेश चंद्र चेयरमैन ई०एन०टी विभाग व प्रोवोस्ट एन०आर०एस०सी० हॉल की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे जे०एन मेडिकल कॉलेज में कोहराम मच गया है, और उनके संपर्क में आने वाले डॉक्टरों व अन्य लोगों को होम कोरेनटीन किया जा रहा है।
05/27/2020 11:47 AM