Aligarh
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार द्वारा जनपद में जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। आप सभी ने कोरोना काल में काफी मेहनत की है। अब सभी तैयारियां अच्छे ढंग से पूर्ण कर ली जायें। जिससे वैक्सीनेशन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है। कोल्ड चैन बनाये रखने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिये।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जनपद के 20 किसानों को एक करोड़ रू0 की धनराशि का भुगतान उनके बैंक खातों में कराकर पीड़ित किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान की गई। कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत गत वर्ष विभिन्न कारणों से मृतक किसानों के पात्र विधवाओं/परिजनों को 05-05 लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 05 जनवरी 2021 को तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 07 जनवरी 2021 को सायं 4ः30 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
ठण्डे मौसम का प्रभाव फसलों पर भी पड़ रहा है। पाला, कोहरा, बूंदाबांदी तथा नम वातावरण में आलू की फसल पर अगैती पछैती लसा रोग लगने की संभावना है। ऐसे दशा में उद्यान विभाग द्वारा कृषि रक्षा रसायनों का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है। किसान जागरूक होकर आलू की फसल को रोग से बचायें।
किसानों की आय दोगुना करने हेतु 06 जनवरी से चलाया जायेगा किसान कल्याण मिशन: भव्यता और व्यवस्थित ढंग से आयोजित किये जायें कार्यक्रम- डीएम।
अलीगढ़/कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार द्वारा कृषकों की आय को दोगुना करने एवं उनके सत्त कल्याण के लिये समस्त विकास खण्डों में 06 जनवरी 2021 किसान कल्याण मिशन का क्रियान्वयन किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड पर कृषि मेले, प्रदर्शनी और किसान गोष्ठियों का आयोजन कराया जायेगा। इसमें कृषि विभाग, विपणन, मण्डी, उद्यान, पशुपालन विभाग, गन्ना, खाद्य एवं रसद विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, मत्स्य, वन, बैंक, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग विभागीय स्टाल लगाकर किसानों को कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जायेगी। विभिन्न योजनाओं के पात्रों को लाभांवित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण भव्यता और व्यवस्थित ढंग से कराया जाये। इनमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये तथा कोविड नियमों का पालन कराया जाये। किसानों की समस्या, शिकायतों के लिये अलग रजिस्टर पर अंकित कर तत्काल उनका निराकरण कराया जाये।
किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत 06 जनवरी 2021 को विकास खण्ड कासगंज परिसर, तहसील परिसर सहावर, एसबीआर इण्टर कालेज पटियाली में, 13 जनवरी को पुलिस लाइन सोरों, मक्खन लाल इण्टर कालेज अमांपुर, पार्वती इण्टर कालेज सिढ़पुरा में तथा 21 जनवरी 2021 को एचएन इण्टर कालेज गंजडुण्डवारा मंे कृषि मेले, प्रदर्शनी और किसान गोष्ठियों का आयोजन कराया जायेगा। विभागीय स्टाल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, एलडीएम, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम सहित मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई एवं सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*------------------------------------------------*
*वैक्सीनेशन के लिये अच्छे ढंग से तैयारियां पूर्ण ली जायें- जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार द्वारा जनपद में जल्द ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। आप सभी ने कोरोना काल में काफी मेहनत की है। अब सभी तैयारियां अच्छे ढंग से पूर्ण कर ली जायें। जिससे वैक्सीनेशन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है। कोल्ड चैन बनाये रखने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बैठक में बताया कि वैक्सीनेशन के लिये तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वैक्सीनेशन के लिये स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। वैक्सीन रखने के लिये पूर्ण व्यवस्था है। अब तक 86 हजार सिरिंज प्राप्त हो गई हैं। शेष शीघ्र प्राप्त हो जायेंगी। सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में 4 व 5 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिये माॅक ड्रिल भी कराया जायेगा और उसे डमी पोर्टल पर फीड भी किया जायेगा। जिससे वैक्सीनेशन के समय कोई दिक्कत न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुश, डिप्टी सीएमओ एवं अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
*------------------------------------------------*
*जिलाधिकारी नेे 20 किसानों को प्रदान की एक करोड़ रू0 की धनराशि।*
*कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र को मिले 05-05 लाख रू0*
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जनपद के 20 किसानों को एक करोड़ रू0 की धनराशि का भुगतान उनके बैंक खातों में कराकर पीड़ित किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान की गई। कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत गत वर्ष विभिन्न कारणों से मृतक किसानों के पात्र विधवाओं/परिजनों को 05-05 लाख रू0 की धनराशि उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों के लिये संचालित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत शासन द्वारा जनपद कासगंज को एक करोड़ रू0 का बजट आवंटित किया गया था। योजना के तहत स्वीकृत 20 दावों के चयनित पात्र लाभार्थी किसानों को 05 लाख रू0 प्रत्येक की दर से एक करोड़ रू0 का भुगतान किया गया है।
पात्र लाभार्थियों में तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम बढ़ारी वैश्य की सोनकली, तबालपुर की शांति देवी, नगला चैखण्डा की कमलेश, भूपाल गढ़ी के दिनेश कुमार व राम अवतार तथा मीरा देवी, नरौली की मीना कुमारी, गोरहा की ओमवती, किसरौली की विमला देवी, मामों की सरस्वती देवी, मोहनी मामूरगंज के सत्यभान, तरन सिंह, क्यामपुर बहेड़िया की सुषमा देवी, तिलसई कलां की श्रीदेवी, वाहिदपुर माफी के रामकौर, मुहम्मदपुर की राधा, मानपुर नगरिया की जावित्री तथा तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम श्रीनगला की शीला देवी, गंजडुण्डवारा की शारदा देवी, रहटा यूसुफपुर की शालू मिश्रा, अशोकपुर के सर्वेश, अख्तऊ की रजनी चैहान सम्मिलित हैं।
*------------------------------------------------*
*सम्पूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को। डीएम पटियाली में।*
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 05 जनवरी 2021 को तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील कासगंज व सहावर में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहकर समस्या, शिकायतों के निस्तारण में सहयोग करेंगे।
*------------------------------------------------*
*जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 07 जनवरी को।*
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 07 जनवरी 2021 को सायं 4ः30 बजे, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा उक्त जानकारी देते हुये कमेटी के सदस्यों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये गये हैं।
*------------------------------------------------*
*किसान जागरूक होकर आलू की फसल को रोग से बचायें।*
ठण्डे मौसम का प्रभाव फसलों पर भी पड़ रहा है। पाला, कोहरा, बूंदाबांदी तथा नम वातावरण में आलू की फसल पर अगैती पछैती लसा रोग लगने की संभावना है। ऐसे दशा में उद्यान विभाग द्वारा कृषि रक्षा रसायनों का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है। किसान जागरूक होकर आलू की फसल को रोग से बचायें।
जिला उद्यान अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि अगैती झुलसा रोग का प्रकोप निचली पत्तियों से प्रारंभ होता है, जिसके कारण गहरे भूरे काले रंग के छल्लेनुमा धब्बे बनते हैं। पछैती झुलसा रोग से पत्तियां सिरे से गिरना प्रारंभ होती हैं। यह रोग तीव्रता से फैलता है। तीन, चार दिन में ही सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती है।
आलू फसल के अगैती, पछैती झुलसा रोग से बचाव हेतु जिंक मेन्कोजेब कार्वामेट 2 से 2.50 कि0ग्रा0 को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेअर की दर से पहला रक्षात्मक छिड़काव बुवाई के 30 से 35 दिन के अन्दर अवश्य करें। दूसरा एवं तीसरा छिड़काव कापर आक्सीक्लोराइड 2.5 से 3 कि0ग्रा0 अथवा जिंक कार्वामेट 2 से 2.5 कि0ग्रा0 में से कोई एक रसायन को 1000 लीटर पानी में घोल कर प्रति हेक्टेअर की दर से 10-12 दिनों के अन्तर पर करें। दूसरे एवं तीसरे छिड़काव में फफूंदी नाशक के साथ माहू कीट के नियंत्रण हेतु कीटनाशक रसायन जैसे मिथाइल ओ0डेमेटान 25 ईसी 10 लीटर या डाईमेथोएट 30 ईसी 10 लीटर या मोनोक्रोटोफास 36 ईसी की 750 मिली0 को प्रति हेक्टेअर की दर से मिलाकर छिड़काव करें।
01/02/2021 03:01 PM