AMU
AMU में छात्र की खुदकुशी पर भाइयों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-हमारा भाई ऐसा नहीं कर सकता:
लखीमपुर खीरी के छात्र की मौत के मामले में जांच की मांग की. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रहे इंतजार।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में छात्र मोहम्मद शाकिर की खुदकुशी पर भाइयों ने शक जताया है. भाइयों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. भाइयों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सच सामने आना चाहिए.
बता दें कि अलीगढ़ में कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार सुबह आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के बरामदे में लखीमपुर के काशता गांव निवासी एम.ए प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद शाकिर (26) का शव मिला था. सूचना मिलते ही एएमयू इंतजामिया समेत जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी समेत इलाकाई पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
02/22/2025 04:48 AM