Aligarh
पूर्व महापौर एवं उपाध्यक्ष IICC मोहम्मद फुरकान द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया।:
अलीगढ़।
➡️ पूर्व महापौर एवं उपाध्यक्ष IICC नई दिल्ली मोहम्मद फुरकान द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया।
➡️ टीला ऊपरकोट अलीगढ़ स्थित "सलमानिया प्राइमरी स्कूल" में किया ध्वजा रोहण।
➡️ देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी।
अलीगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर भर में कई जगह कार्यक्रम में पूर्व महापौर एवं आईआईसीसी उपाध्यक्ष नई दिल्ली मोहम्मद फुरकान शामिल रहे और कई जगह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजा रोहण किया।
पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान द्वारा सबसे पहले सुबह 8:00 बजे घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचकर डॉक्टर बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण भेंट की और उसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी, और वहां पर मौजूद लोगों को 76वे गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी।
उसके बाद पूर्व महापौर एवं आईआईसीसी उपाध्यक्ष मोहम्मद फुरकान द्वारा सुबह 10:30 बजे टीला ऊपरकोट अलीगढ़ स्थित सलमानिया प्राइमरी स्कूल मैं ध्वजा रोहण किया। प्रिंसिपल हसीबुल हसन, मैनेजर मुजीबुर रहमान, स्टाफ एंड टीचर्स कहककशा मैडम, आलिया मैडम, सबीहा मैडम, जाहिद भाई, कमर आपा, द्वारा वेलकम किया गया। इस अवसर पर बसपा नेत्री रजिया खान, कांग्रेस नेता सोमवीर सिंह, नावेद खान आदि लोग भी उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा परफॉर्मेंस के तौर पर स्पीच कंपटीशन, डांस कंपटीशन एवं ड्राइंग आदि कंपटीशन भी किया गया और बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
बाइट: मोहम्मद फुरकान, पूर्व महापौर एवं आईआईसीसी उपाध्यक्ष
01/27/2025 02:49 AM