Aligarh
इस्लामिक मिशन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस।:
अलीगढ़।
➡️ इस्लामिक मिशन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस।
➡️ डॉक्टर चितरंजन सिंह रहे स्कूल के चीफ गेस्ट, सुबह 10 बजे फ्लैग होस्टिंग की।
➡️ गणतंत्र दिवस की मौके पर स्कूल में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत एवं सारे जहां से अच्छा गीत पढ़ा गया।
➡️ इस्लामिक मिशन स्कूल की प्रिंसिपल शाजिया सलीम और वाइस प्रिंसिपल इरम मैडम द्वारा राष्ट्रीय पर्व मनाने पर दी गई स्पीच।
➡️ तारिक जमशेद द्वारा उर्दू स्पीच देकर स्कूल के छात्रों को राष्ट्रीय पर्व की अहमियत बताई गई
➡️ अरीबा फातिमा द्वारा इंग्लिश स्पीच देकर स्कूल के छात्रों को राष्ट्रीय पर्व की अहमियत बताई गई।
अलीगढ़। अलीगढ़ के इस्लामिक मिशन स्कूल में आज 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर चितरंजन सिंह वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं संचालक मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अलीगढ़ शामिल रहे।
इस्लामिक मिशन स्कूल के प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं मैनेजर इस्लामिक मिशन स्कूल डॉ कौनेन कौसर, द्वारा डॉक्टर चितरंजन सिंह को शाल उड़ाकर एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं एचआर मैनेजर मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल Mrs रीना सीसिन्हा को इस्लामिक मिशन स्कूल की प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल द्वारा शाल उड़ा कर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रबंधक डॉ कौनेन कौसर, डॉ चितरंजन सिंह, रीना सिन्हा, फैजान अहमद खान, शमीम साहब, अहमद साहब ने बच्चों के कार्यक्रम और प्रतियोगिता की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय पर वी गणतंत्र दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता, स्पीच कंपटीशन आदि कार्यक्रम में भाग लिया और स्कूल द्वारा उन्हें ट्रॉफी बैठकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक एवं वरिष्ठ बाल लोग विशेषज्ञ डॉक्टर चितरंजन सिंह ने इस्लामिक मिशन स्कूल के प्रबंधक डॉ कौनेन कौसर जी सहित सभी स्कूल टीचर्स एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का धन्यवाद देते हुए मंच से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि "इंपॉर्टेंट यह है कि आपके जीवन में मकसद क्या है? और यह मकसद अपने आप धीमे-धीमे जब आप पढ़ते रहते हैं तो आपका इंटरेस्ट बढ़ने लगता है और आपको लगता है कि इसमें आपको और आगे जाना चाहिए और आगे जाना चाहिए तो सबसे इंपोर्टेंट चीज़ है जिंदगी में आगे बढ़ना है, ये मायने नहीं रखता कि आप गरीब हैं कि अमीर हैं कहां से बिलॉन्ग करते हैं क्या करते हैं । सबसे इंपोर्टेंट है कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना है अच्छा काम करना है यह जिंदगी की सबसे बड़ी वैल्यूज है आपस में भाईचारे के साथ रहना है, एक दूसरे का सम्मान करना है अपने दोस्तों के साथ कैसे रहना है, यह जिंदगी की वैल्यूज है और जब जीवन में आप यह वैल्यूज अपना लेते हैं तो आप खुद का विकास होने लगता है और जो हमारी टीचर्स होते हैं उनकी इसमें बहुत अहम भूमिका होती है और यह बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं जब तक आप अपने टीचर से सम्मान नहीं करेंगे आप उनसे कुछ सीख नहीं पाएंगे, यह हमारी जिंदगी की टॉर्च लाइट होती है मैं तो कहता हूं कि आपका जो भी टीचर है वो कैसा है, कैसा नहीं है, पढ़ाता है या नहीं पढ़ाता मगर आप अपने टीचर के प्रति समर्पित हैं तो यकीन मानिए आपको जिंदगी में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है, विचार एवं बातें अपने टीचर के साथ शेयर कीजिए और टीचर को भी यह चाहिए कि अपने छात्रों के साथ अपने दोस्तों की तरह व्यवहार रखें छोटे भाइयों जैसा व्यवहार रखें यह बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर दानिश खान, सुहैल रऊफ, शमीम मकसूद, अहमद मालिक आदि ने अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
संबोधन: डॉ चितरंजन सिंह, संचालक मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अलीगढ़
01/27/2025 02:27 AM