अलीगढ़। सर्दी बढ़ने के साथ ही बेसहारा लोगो को परेशानी का सामना करना पढता है ऐसे में अलीगढ़ के सेवा फाउंडेशन ने इस बार सर्दियों में ग़रीबो की मदद करने का बीड़ा उठाया है फाउंडेशन से सदस्य डॉक्रटर समीर क़ाज़ी अपने काम के साथ रात में ग़रीबो की मदद कर रहे हैं उन्हें कम्बल , अलाव इत्तेयादी की हर सुविधा प्रदान कर रहे हैं।