Aligarh
अपर जिला जज, नोडल अधिकारी लोक अदालत सुभाष चंद्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए की बैठक:
अलीगढ़ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 14 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों व विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटें प्रकृति के मामलें लम्बित हों, के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित, प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए गुरूवार को प्रथम अपर जिला जज, नोडल अधिकारी लोक अदालत सुभाष चंद्रा द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण के साथ आवश्यक बैठक आहूत की गयी। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकाधिक मामलों को चिन्हित करें और चिन्हित किये आने वाले मामलों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। बैठक में नितिन श्रीवास्तव पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार सिंह लघुवाद न्यायाधीश, शिवम कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती कृति सिंह प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री प्रिया कुमारी राय तृतीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, यशपाल वर्मा सिविल जज सी०डी०/एफ.टी.सी), श्रीमती यशस्वी सिंह द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट, विजय चौधरी तृतीय न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री सुभ्रा प्रकाश सिविल जज (जू०डी०) कोर्ट सं0-01, आशीष सिंह सिविल जज (जू०डि०/एफ.टी.सी) कोर्ट सं0-02, रईस अहमद पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय, राम किशन शर्मा प्रथम विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रेम नारायण कुलश्रेष्ठ द्वतीय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
12/05/2024 04:48 PM