Lucknow
आज हरदोई में आयोजित सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आजमगढ़ किसान जाएंगे। :
कैफियत से आजमगढ़ के किसान हरदोई में सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए रवाना
आजमगढ़। 3 दिसंबर 2024 को हरदोई में आयोजित सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में आजमगढ़ किसान जाएंगे।
सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव ने बताया कि हरदोई में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में आज़मगढ़ से किसानों-मज़दूरों और तमाम किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से किसान नेता आएंगे और किसानों-मज़दूरों के हालात पर चर्चा करते हुए आगे की योजना बनाई जाएगी।
आज़मगढ़ से सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में सोशलिस्ट किसान सभा राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के निज़ामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, सगड़ी प्रभारी नंद लाल यादव, मेंहनगर प्रभारी हीरालाल यादव, भारतीय किसान यूनियन से अवधेश यादव और जनपद के अन्य किसान नेताओं के साथ किसानों-मज़दूरों का प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।
12/03/2024 04:21 AM