Aligarh
अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हाइजीन किट का निःशुल्क वितरण:
अलीगढ़ के नजदीक ग्राम चिलकोरा में अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा महिलाओं को साफ सफाई और महिला स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।
टीम में शामिल डा आफिया खान, डॉ नाजिया परवीन, डॉ इफ़ा परवेज़ ने महिलाओं, लड़कियों को बताया कि परिवार में महिला सदस्यों का अहम स्थान है क्योंकि घर की पूरी जिम्मेदारी खाना बनाने से लेकर बच्चों की देखभाल तक महिलाओं को ही निभाना होता है इसलिए आपको भी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर माहवारी के समय कपड़े की जगह सेनेटरी पैड इस्तेमाल करके आप कई इंफेक्शन और बीमारियों से बच सकती हैं और स्वस्थ रह के अपनी परिवार की बेहतर देखभाल कर सकती है
ये जानकारी हर परिवार और हर महिला तक पहुंचे इस के लिए हमारी टीम लगातार महिलाओं से घर घर जा के मिल रही है और उनको स्वास्थ और साफ़ सफाई से सम्बन्धित जानकारी दे रही है ताकि स्वस्थ भारत का सपना जल्दी पूरा हो ।
अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से महिलाओं, लड़कियों को हाईजीन किट का निःशुल्क वितरण भी किया गया जिसमें सेनेटरी पैड, डिटोल, टूथपेस्ट आदि सामग्री दी गई।
इस जागरूकता प्रोग्राम में ट्रस्ट के सचिव मिर्जा बेग, डॉ सैफ अली, शीराज़ अनवर, आदिल अशरफ़, अतीक उर रहमान, का विशेष सहयोग रहा ।।
11/19/2024 06:34 PM