Aligarh
अलबरकात इंस्टीट्यूट में अफजल मेमोरियल तृतीय छात्रवृत्ति समारोह का आयोजन: मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी०अय्यर रहे मौजूद।
✅ शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन- जिलाधिकारी
अलीगढ़। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। यह विचार मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री विशाख जी० अय्यर आई०ए०एस० ने स्व० श्री एस० एम० अफजल मेमोरियल तृतीय छात्रवृत्ति समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन के दौरान प्राप्त किया गया ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलता है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। मैं यहाँ आकर प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूँ कि अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के आमंत्रण पर मुझे इस समारोह में शामिल होने का मौका मिला। इस अवसर पर उन्होंने अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों और समारोह की सफलता पर सभी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री एस०एम० अशरफ ने छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद दी और ढेर सारी दुआएँ दी और बताया कि अलबरकात एजुकेशनल सोसाइटी अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहित करने में विश्वास करती है क्योंकि हमारा मानना है कि जब वे प्रेरित होते हैं तो वे भविष्य में और ज्यादा मेहनत करेंगे और निश्चित रूप से उनके प्रदर्शन बेहतर होगा। यही कारण है कि विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए स्व० श्री एस० एम० अफजल मेमोरियल छात्रवृत्ति समारोह २०२२ से हर साल आयोजित किया जाता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत परम्परागत तरीके से अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री एस०एम० अशरफ द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेट करके किया।
ततपश्चात अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी के संयुक्त सचिव डॉ० अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए कहा कि मैं सबसे पहले हमारे सम्मानित जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री विशाख जी० अय्यर आई०ए०एस०, का स्वागत तहे दिल से स्वागत करता हूँ माननीय जिलाधिकारी महोदय ने जब से अलीगढ़ जिले कार्यभार संभाला है पूरे जिले में विकास, सुरक्षा, साक्षरता की लहर चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्च स्थान हासिल कर अलबरकात पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित करने वाले को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए अतबरकात ऐकूकेशनल सोसायटी स्वर्गीय श्री एस० एम० मेमोरियल छात्रवृत्ति समारोह का प्रतिवर्ष आयोजन करती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अलबरकात एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस छात्रवृत्ति समारोह में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में प्रथम स्थान पाने वाले 16 विद्यार्थियों को, द्वितीय स्थान पाने वाले 16 विद्यार्थियों को एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों एवं अतिथियों को अलबरकात पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सबीहा खान ने कहा कि यह समारोह स्वर्गीय श्री एस० एम० अफजल की याद में आरंभ किया गया है। मैं इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह के लिए सम्मानित मुख्य अतिथि, सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी, वाइस प्रिंसीपल, सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं और सभी कर्मचारियों सदस्यों को दिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ जिनके बिना यह उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती थी। आखिर में, मैं सभी माता-पिता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करना चाहूंगी जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ उनकी पढ़ाई, गृहकार्य और बाकि क्षेत्रों में समान रूप से काम किया है और उनकी यात्रा के दौरान निरंतर सहायता प्रणाली बने रहे।
समारोह का संचालन अलबरकात पब्लिक स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सहर रूबाब ने किया। इस अवसर पर अलबरकात ऐजूकेशनल सोसायटी कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री सय्यद मुहम्मद उस्मान, प्रोफेसर जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष श्री कफील अहमद, प्रोफेसर सगीर अफराहीम बैग, समन्वयक श्री एफ० यू० सिद्दीकी, अलबरकात पब्लिक स्कूल की उपप्रधानाचार्या सुश्री लुबना खालिक, लेखाधिकारी श्री मुहम्मद अकबर कादिरी, मिडिल विंग प्रभारी श्री अहमर इमाम, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शादाब इमाम, नर्सरी प्रभारी श्रीमती सुजाता डोएल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
09/21/2024 07:14 AM