Aligarh
IICC चुनाव: पूर्व मेयर मो. फुरकान के आवास पर मतदाताओं के साथ संवाद: उम्मीदवारों सहित सैकड़ो वोटर रहे मौजूद।
अलीगढ़।
IICC से अलीगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब दुनिया भर में गूजेंगी
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव से आरएसएस को दूर रखें।
IICC चुनाव: पूर्व मेयर मो. फुरकान के आवास पर मतदाताओं के साथ संवाद
सलमान खुर्शिद ने कहा आक्सफोर्ड जैसा माहौल इंडियन इस्लामिक कल्चरर सेंटर में बनाना चाहते हैं
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद अलीगढ़ पहुंचे। यहां पर पूर्व मेयर मो. फुरकान के आवास पर मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव में सलमान खुर्शीद प्रेसीडेंट वहीं पूर्व मेयर मो. फुरकान वाइस प्रेसीडेंट का चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मेयर मो. फुरकान ने कहा कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव से आरएसएस को दूर रखें।
इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पांच साल में चुनाव होता है। 11 अगस्त 2024 को दिल्ली में चुनाव होना है। विश्व भर में जिस व्यक्ति ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर की सदस्यता ली है वह इसमें वोट डालता है। अलीगढ़ में एएमयू से लेकर कांग्रेसी व तमाम नेता वोटर हैं। यहां पर कुल 61 वोटर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद इस बार प्रेसीडेंट का चुनाव लड़ रहे हैं। इनके पैनल में ही पूर्व मेयर मो. फुरकान वाइस प्रेसीडेंट का चुनाव लड़ रहे हैं। अलीगढ़ के मतदाताओं के साथ हैबिटेट सेंटर और फिर पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान के आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में मो. फुरकान ने कहा कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर को आरएसएस के लोगों से दूर रखना है। उनकी नजर इस पर है और वह चुनाव में उतर चुके हैं। सलमान खुर्शीद के पैनल के समर्थन की मतदाताओं से अपील की है। इंडिया गठबंधन की मजबूती के बाद सलमान खुर्शीद इस चुनाव में भी उतरे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा तालीम और तहजीब के लिए जिस तरह से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को जाना जाता है। उसी तरह दिल्ली में स्थित इंडियन इस्लामिक कल्चरर सेंटर से अलीगढ़ की गंगा जमुनी तहजीब दुनिया भर में गूजेंगी। सभी की सलाह से इस सेंटर को ऐसा बनाएंगे। जहां से मुसलमानों की बात दुनिया भर में नया पैगाम दे सकें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने पूरे पैनल के लिए वोट मांगे। साथ ही कहा लंदन में आक्सफोर्ड से जुड़े तमाम नामचीन उनके संपर्क में है। वे आक्सफोर्ड जैसा माहौल इंडियन इस्लामिक कल्चरर सेंटर में बनाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान के सेंटर के माहौल को देखकर पीछे हट जाते हैं। आइआइसीसी में अभी बैठने लायक वातावरण नहीं है।
इंडियन इस्लामिक कल्चरर सेंटर के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा बुजुर्ग चाहते थे कि हिंदुस्तान ऐसा बने जहां से मुसलमानों की आवाज दुनिया भर में सुनी जा सके। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेंटर के लिए जगह दी थी। वर्तमान में सेंटर को कुछ लोगों ने इस्लामिक सेंटर को व्यावसायिक अड्डा बना दिया है। उन्होंने सलमान खुर्शीद के पूरे पैनल को जिताने की अपील एएमयू बिरादरी से की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएमयू के प्रो. फर्रुख गनी ने व संचालन एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा. हाफिज आजम बेग ने किया। मंचासीन व चुनाव में पैनल के सदस्य सिकंदर हयात, साफिया बेग, आसिफ झा, अबुजर हुसैन, फर्रुख नाज, मोहम्मद जलील, शाहिद अली आदि थे। इससे पहले पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, रुही जुबैरी ने सलमान खुर्शीद का बुके देकर स्वागत किया।
पूर्व महापौर एवं इंडियन इस्लामिक कल्चरर सेंटर के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहम्मद फुरकान के आवास पर भी रात में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. शमीम अहमद, प्रो. मोहम्मद शाहिद, डा. जुनैद, इंजी मोअज्जम बेग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व में खालिद मसूद, प्रो. अहसान अख्तर, प्रो. आफताब अहमद खान, उस्मान पीरजादा, इमरान खान, हम्मद दानिश अली डीके, सुभानी शहाबत, दीपक सिंह अधिवक्ता, इंजी फिरोज, डा. मसूद, हिल्टन होटल सऊदी अरब के डायरेक्टर इंजीनियर कमर आलम मुख्तार जैदी, एआर खान, प्रोफेसर जुबैर, राशिद खान, प्रोफेसर मुकीम अहमद, जुल्फीखार अहमद उर्फ जुल्लू भाई, मिर्जा जी, जैद साबरी, मतीन साहब, निहाल साहब, जावेद साहब, खुर्शीद भाई, अमानुल्लाह साहब, नफीस साहब, उस्मान पीरजादा, मुशर्रफ हुसैन मेहजर सहित संभल से सभी मेंबर्स आदि समेत अनेक शिक्षाविद व एएमयू के पूर्व छात्र मौजूद रहे।
संवादाता फैजान खान
07/07/2024 07:22 AM