AMU
विश्व हाइपरटेंशन दिवस-2024 के मौके पर जेएनएमसी एएमयू के रिंकू चौधरी ने रखी अपनी राय:
World Hypertension Day 2024
Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer(अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबी आयु पाएं)
सन् 2005 से प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस या विश्व उच्चा रक्तचाप दिवस मनाया जा रहा है।
World hypertension league ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया गया ।
विश्व हाइपरटेंशन दिवस के सप्ताह के दौरान, मीडिया और सार्वजनिक रैलियों के माध्यम से उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न देशों की सरकारों, पेशेवर समाजों, गैर सरकारी संगठनों और निजी उद्योगों के साथ भागीदारी करते हुए इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उच्च रक्तचाप यानी हाइपरटेंशन को हृदय संबंधी मृत्यु के लिये मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है।
इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जेएनएमसीएच ए.एम.यू . टीम की ओर से अलीगढ़ में जगह जगह लोगो के समूह को HYPERTENSION के CAUSESऔर इसके लक्षणों के बारे में बताया गया साथ ही इसके इलाज के बारे में और सावधानियों के बारे में लोगों के समूह को जागरूक किया गया
ब्लड प्रेशर घर पर ही कैसे नापे इसका प्रशिक्षण दिया गया।
इसको "साइलेंट किलर " बीमारी के नाम से भी जाना जाता है।
05/18/2024 07:52 AM