AMU
जेएन मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग फ्रेटरनिटि के द्वारा अतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम:
अलीगढ़ । एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग फ्रेटरनिटि के द्वारा अतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस 12 मई 2024 के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक, खेलकुद प्रतियोगिताए (क्रिकेट बैडमिरन शंतरज लेमन रेस) फन फेयर व निरंतर नर्सिंग एजुकेशन सेमिनार के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस रविवार 12 मई 2024 के अवसर पर मुख्य समारोह जे एन मेडिकल कालेज के सभागार में शाम 6 बजे आयोजित होगा।
जे एन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती हुमा रूही ने बताया कि पिछले 5 दिन से नर्सेज के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके विजेताओ का मुख्य समारोह में सम्मान किया जाएगा समारोह के मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज की प्राचार्या एवं सीएमएस प्रो. वीणा माहेश्वरी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मो. वसीम रिजवी छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रफी उद्दीन, प्रो फरहां आजमी, प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज , प्रॉक्टर मो. वसीम अली, संयुक्त रजिस्ट्रार आरिफ उद्दीन होगे।
05/11/2024 06:46 PM