Aligarh
वैष्णवी वार्ष्णेय ने अलीगढ़ का नाम किया रोशन, आईआईएम से एमबीए में टॉप और सम्मानित के बाद एनपीसीआई में हुआ चयन:
अलीगढ़। थाना सासनी गेट क्षेत्र में रहने वाले संजीव वार्ष्णेय वैभव की बेटी वैष्णवी वार्ष्णेय का चयन भारत भुगतान राष्ट्रीय निगम National Payments Corporation of India (एनपीसीआई) में मैनेजमेंट लीड के पद पर हुआ है जोकि मुंबई में जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगी।
वही जानकारी देते हुए सीमा वार्ष्णेय ने बताया कि उनकी बेटी वैष्णवी वार्ष्णेय उनकी बेटी के साथ ही एक अच्छी दोस्त भी हैं, सीमा वार्ष्णेय ने हमेशा अपनी बेटी की इच्छा के अनुसार बचपन से ही उन्हें शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया जिसके कारण ही आज उनकी बच्ची ने अलीगढ़ सहित देश का नाम रोशन किया है और साथ ही आईआईएम रोहतक में एमबीए की पढ़ाई में टॉप करने पर सम्मानित भी किया गया।
वही जानकारी देते हुए वैष्णवी वार्ष्णेय ने बताया कि उन्होंने संत फिदेलिस स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की उसके बाद इंजीनियरिंग की और उसके बाद आईआईएम रोहतक से एमबीए की पढ़ाई की, एमबीए में टॉप 10 में आने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया, और ब्रोंज मेडल और ढाई लाख रुपए से सम्मानित किया गया। वो पल उनके लिए बहुत ज्यादा खुशी भरा रहा, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजीव वार्ष्णेय वैभव, मां सीमा वार्ष्णेय अपने शिक्षकों को दिया है। वैष्णवी वार्ष्णेय ने कहा कि स्कूल और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, लगन, मेहनत और ईमानदारी आपकी किस्मत जरूर लिखेगी, जिस फील्ड में सर्वाधिक रुचि है उसी फील्ड में जाना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा प्रयास करना चाहिए और अगर सफलता फिर भी नहीं मिल रही है तो पुनः प्रयास करें, कोई गलत कदम न उठाएं , सफलता जरूर आपको मिलेगी।
इस अवसर पर संजीव वार्ष्णेय वैभव, सीमा वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
03/31/2024 11:32 AM