Aligarh
अलीगढ़। भाजपा ने सतीश गौतम का रास्ता किया साफ, टिकट मिला: दो बार रहे हैं सांसद।
अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सतीश गौतम को टिकट दे दी है। सतीश गौतम दो बार सांसद रह चुके हैं, तीसरी बार पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है।
भाजपा ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए अलीगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सतीश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सतीश गौतम वर्तमान में अलीगढ़ से सांसद हैं और दो बार विजयी हो चुके हैं। वर्ष 2014 में सतीश गौतम ने बसपा के अरविंद कुमार सिंह को और 2019 में बसपा के अजीत बालियान को हराकर भाजपा का परचम लहराया था। इस बार पार्टी ने तीसरी बार सतीश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है।
अलीगढ़ सीट से टिकट मांगने वालों में प्रमुख दावेदार यह रहे
नमिता गौतम, पूर्व सांसद शीला गौतम की पुत्रवधू
श्रीकांत शर्मा पूर्व उर्जा मंत्री
विधायक जयवीर सिंह
विधायक अनिल पाराशर
मुकुल उपाध्याय पूर्व विधायक
महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा
राजेश भारद्वाज
डॉ. संजय भार्गव वरुण हास्पीटल
दिनेश शर्मा
कुशलपाल सिंह
राहुल सारस्वत राजा
बृजबहादुर
अनूप शर्मा
डॉ.निशित शर्मा
03/24/2024 06:31 PM