Kaushambi
सड़क हादसे में पत्रकर की हुई मौत, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई:
कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा
सड़क हादसे में पत्रकर की हुई मौत, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
कौशाम्बी । आपको बता दें सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के भोला चौराहे के नजदीक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बुधवार की रात पत्रकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है , वही मृतक के घर में कोहराम मच गया । गुरुवार को गमजादा परिजनो ने दिवंगत पत्रकार का अंतिम संस्कार कर दिया है , मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
*पत्रकारों में शोक की लहर*
पत्रकार आकाश सिंह चंदेल की मार्ग हादसे में दर्दनाक मौत की खबर पर प्रेस क्लब सिराथू के तत्वधान में पत्रकारों ने एक शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया साथ ही मृतक के परिवार को दुःख सहने के लिए ईश्वर से कामना किया। इस दौरान प्रेस क्लब सिराथू के अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य , आबिद हुसैन , रवि अग्रहरी , अंकित मिश्रा , तीरथ पांडेय , राम किशन पटेल , वीरेंद्र केसरवानी , नौशेब , उमेश मिश्रा , अंकित तिवारी , मान सिंह , शारदा प्रसाद उर्फ भुख्कड़ पंडा , ज्ञानू सोनी , सत्य नारायण , संतोष पाण्डेय , राम विलास पटेल , जसवंत सिंह , हिमांशु मिश्रा , अनुराधा यादव , कमलेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।
रिपोर्टर - प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
02/22/2024 01:20 PM