Aligarh
बसपा के दो युवा कार्यकर्ताओं की सड़क दुघर्टना में मृत्यु से बसपाइयों में शोक लहर:
अलीगढ़। दिनांक 30 जनवरी 2024 को बहुजन समाज पार्टी के दो युवा कार्यकर्ताओं की सड़क दुघर्टना में हुई मौत से बसपाइयों में शोक की लहर फैल गई। इनमें गांव नगौला निवासी 28 वर्षीय हर्ष प्रिय सम्राट पूर्व में बसपा के बरौली विधानसभा के अध्यक्ष थे तथा दूसरे 30 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह बरौली के प्रभारी रहे थे। इन दोनों की मृत्यु की खबर मिलते ही बसपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पोस्ट मार्टम हाउस के अलावा गांव बाजीदपुर पहुंच कर तथा अलीगढ़ में हुए अन्तिम संस्कार में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बसपा के आगरा अलीगढ़ एवं कानपुर मंडल प्रभारी सूरज सिंह, अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह एडवोकेट, विजेन्द्र सिंह विक्रम, महेश चौधरी, पूर्व महापौर मौहम्मद फुरकान , जिला प्रभारी गजराज सिंह विमल, सुरेश गौतम एडवोकेट,के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्रा एवं विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए कार्यकर्ता जिनमें हरेंद्र कुमार सिंह, मानवेन्द्र सिंह उर्फ मौन्टू, इं. कमल सिंह, कोमल चौधरी,राज कुमार गौतम, सुनील सागर, कैलाश चंद्र, जितेन्द्र राना, मोरध्वज कुशवाहा, विनोद गौतम,अफसर अब्बासी, रमेश कुमार उर्फ मोनू, मौनू कान्त, अनिल कुमार शर्मा, शेष कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।
02/01/2024 07:33 AM