Aligarh
उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ अथवा प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा पुलिस लाइन कार्यालय अलीगढ़ में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित:
अलीगढ़। 26 जनवरी 2024, 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन अलीगढ़ में स्टाफ के हितार्थ विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन( AMU) अलीगढ़ से डॉ.मो फरीद मालिक,डॉ.मो आसिम सिद्दीक़ी, डॉ.अहमद रज़ा खान,डॉ.प्रांजल अग्रवाल, डॉ.अदनान हबीब,डॉ.सुमामा ,डॉ.शाहफ़्रा,डॉ. जूना कौसर आदि मौजूद रहे। (आवाज़ ऐ मल्टी सेन्टर) से नज़राना और गिलमन उद्दीन रहे।
शिवर मैं होने वाली जाँच लक्ष्य डियग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा (ब्लड शुगर),(ब्लड प्रेशर), (कोलेस्ट्रॉल)अन्य जाँच विशेषज्ञ द्वारा मुख्य रुप से किया गया। एक प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थान रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (AMU,JNMCH) अलीगढ़ व उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त शिविर में कुल 110 स्टाफ के सदस्य लाभान्वित हुए।
शिविर में कुल 80 लोगों की जांच करने के उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार परामर्शित किया गया। श्री. संदीप सिंह(बेसिक शिक्षा मंत्री) द्वारा फ़ीता काट कर कैम्प का शुभारंभ किया,साथ मैं मौजूद रहे आयुक्त अलीगढ़ मंडल (श्री रवेंद्र),आई.जी.रेंज अलीगढ़( श्री शलभ माथुर),एस.एस.पी.अलीगढ़(श्री संजीव सुमन),एस. पी.देहात(श्री पलाश बंसल),एस.पी.सिटी (श्री मृगांक पाठक),श्री अभय त्रिपाठी(R.I.Line),श्री प्रदीप उपस्थित रहे |
उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ से उपस्थित पदाधिकारियों श्री एडवोकेट नदीम अंजुम(ज़िला मंत्री),श्री आदिल जवाहर (सचिव),अबु बकर,मो.काशिफ,ओबैद,ओसामा,को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित कराते रहने का आवाहन किया गया।
01/27/2024 08:16 AM