Aligarh
मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया 75 वा गणतंत्र दिवस: अलीगढ़ सांसद रहे मौजूद।
अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम एवं डॉक्टर चितरंजन सिंह ने ध्वजा रोहण किया
डॉ चितरंजन सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया
मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिवर कैंप का उद्घाटन श्री कृष्ण लाला जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने गणतंत्र दिवस मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बड़े ही धूम-धाम से मनाया, और देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी।
अलीगढ़। अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलीगढ़ से सांसद माननीय सतीश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में सुबह 8:00 बजे मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे जिनका स्वागत डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा किया गया, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा 8:15 पर ध्वजा रोहण किया। ध्वजा रोहण के बाद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ को डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर चितरंजन सिंह द्वारा सभी को संबोधित करते हुए भाषण दिया गया।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि आज हम अपने देश का 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं हम अपने वीर जवानों की सेवा, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुला पाएंगे, उन्होंने कहा कि आज देश तरक्की और उन्नति के रास्ते पर चल रहा है, आज हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर से बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कॉविड-19 के समय में भी अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो भारत ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति बहुत अच्छे परिणाम दिए और आज स्वास्थ्य सेवाएं भारत की बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी हैं, और देश के अलावा विदेशों से भी लोग यहां इलाज लेने आते हैं, अब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा समय अस्पताल में नहीं देना पड़ता, यह सब भारत की तरक्की के कारण ही संभव हुआ है, आज मैक्सफोर्ट अस्पताल में सभी बीमारियों के मरीज के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। डॉ चितरंजन सिंह ने कहा कि बच्चों की इलाज की सुविधा के प्रति भी भारत सरकार ने गंभीरता से सोचा और आज यही कारण है कि बच्चों का संपूर्ण इलाज और बेहतर संभव हुआ है, जिसके कारण बच्चों के परेशान परिजनों को आसानी से इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है उन्होंने सभी अतिथियों, स्टाफ,नर्सिंग स्टाफ आदि को 75 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अलीगढ़ में जनता के लिए फ्री हेल्थ कैंप चेकअप का आयोजन रखा गया जिसका उद्घाटन किशन लाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोग निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं लेकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के समापन में सभी गेस्ट, स्टाफ आदि में मिठाइयां वितरण की गई।
01/26/2024 04:16 PM