Kaushambi
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना:
कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा होते हुए डायट मैदान तक निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।
शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा डायट मैदान में भारत का मानचित्र बनाकर आमजन को आगामी निर्वाचन में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एसएन यादव एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर - प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
01/24/2024 02:41 PM