Kaushambi
मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश:
कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने उदयन सभागार में प्रभारी मंत्री द्वारा दिनांक 07 सितम्बर 2023 को की गई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय, सिराथू में सड़क एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य धीमा पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सांरईं खुर्द में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य अभी तक पूर्ण न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता आर0ई0डी0 मत्स्य विकास अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दियें। बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 691084 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 500492 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अवशेष लाभार्थियो के गोल्डेन कार्ड तेजी से बनाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शेष रह गये आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने तथा शेष रह गये विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ओवरलोडिंग एवं अवैध खनन के विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दियें।
बैठक में अधिशासी अभियंता, सिंचाई ने बताया कि जनपद के समस्त नहरों में टेल तक कृषकों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने सत्यापन कराने के निर्देश दियें। बैठक में अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0 ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लक्षित सड़कों की नवीनीकरण के समस्त 60 कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा नव-निर्माण कार्य को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेंगा, जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को नवीनीकरण कराये गये सड़कों का सत्यापन करवाने के निर्देश दियें। बैठक में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सोलर फोटोवोल्टोइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 205 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, कृषकों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्यवाही पूर्ण कराकर पात्र कृषको को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सहभागिता योजनान्तर्गत गोवंशां की सुपुर्दगी के लिए लक्ष्य 1504 के सापेक्ष 1421 गोवंशां की सुपुर्दगी करायी जा चुकी है, जिस पर मण्डलायुक्त ने अवशेष लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दियें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासनादेशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। मन्दिर परिसरों की साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल के साथ बैठक कर नगरों में लाइटिंग एवं सजावट का कार्य किया जाय। इसी प्रकार गॉवों में भी सजावट एवं लाइटिंग के कार्य करायें जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर - प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
01/19/2024 12:14 PM