Aligarh
उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित:
अलीगढ़, 09 जनवरी 2024। जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ में स्टाफ के हितार्थ विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जनरल फिजिशियन(डॉ.निरंजन कुमार) व हड्डी रोग विशेषज्ञ(डॉ.तुषार ए गायकवाड़) दलवीर चौधरी, विनय शर्मा व स्टाफ मैजूद रहा |
शिवर मैं होने वाली जाँच (ब्लड शुगर),(बी.एम.डी),(पी.एफ.टी),(ई.सी.जी),(ब्लड प्रेशर), अन्य जाँच विशेषज्ञ द्वारा मुख्य रुप से किया गया। एक प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्थान मैक्स फोर्ट मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली व उ.प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त शिविर में कुल 145 स्टाफ के सदस्य लाभान्वित हुए।
शिविर में उपस्थित डाइटीशियन द्वारा संयुक्त रूप से सेंशन लेकर उच्च रक्तचाप व मधुमेह आदि रोगों से बचाव के लिए खानपान के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में कुल 65 लोगों की पीएफटी जांच, 120 लोगों की सुगर की जांच, 96 लोगों की बी.एम.डी. की जांच करने के उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार परामर्शित किया गया। ज़िला अधिकारी(श्री इंद्रा विक्रम जी) द्वारा फ़ीता काट कर कैम्प का शुभारंभ किया,साथ मैं मौजूद रहे ए.डी.एम सिटी (श्री.अमित कुमार भट्ट),ए.डी.एम. प्रशासन( श्री पंकज कुमार),कौशल कुमार(ज़िला निर्वाचन अधिकारी),श्री शिवकांत पांडेय(डी. एस.ओ.),समीता सिंह (ज़िला प्रोबोशन अधिकारी),श्री सर्वेश मिश्रा,अक्षय प्रधान,दीपक लोधी(ड्रग इंस्पेक्टर) उपस्थित रहे |
उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ से उपस्थित पदाधिकारियों श्री एडवोकेट नदीम अंजुम(ज़िला मंत्री),श्री आदिल जवाहर (सचिव),अबु बकर,ओबैद,समीर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित कराते रहने का आवाहन किया गया।
01/09/2024 12:56 PM