Aligarh
ओजोन सिटी के चेयरमैन परवीन मंगला ने सांसद सतीश गौतम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत:
अलीगढ़। ओजोन सिटी के चेयरमैन परवीन मंगला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश ( एम.पी/एम.एल.ए.कोर्ट)/सी.जे.एम. अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम व उनके कथित रिश्तेदार मनोज गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम एव सुमित्रा देवी पत्नी अनिल कुमार के खिलाफ धारा - 156(3) सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करा है। प्रार्थनापत्र में परवीन मंगला द्वारा न्यायालय को अवगत कराया है कि सांसद सतीश गौतम के कथित रिश्तेदार मनोज गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम निवासी सिकंदरा आगरा में एक फर्जीवाड़ा कर परवीन मंगला की जमीन गाटा संख्या 115/2 रकवा 1.152 हेक्टेयर ग्राम असदपुर कयाम तहसील कोल अलीगढ़ को फर्जी महिला सुमित्रा देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी धनपुर धतूरा, हाथरस को असली राजवती पत्नी महिपाल निवासी केला नगर बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दिनांक 20/02/2021 को कथित रिश्तेदार मनोज गौतम के पक्ष में बैनामा निष्पादित करवा दिया है।
- सांसद के कथित रिश्तेदार मनोज गौतम व अन्य के खिलाफ थाना महुआ खेड़ा में संख्या 0047/ 2023 आई.पी.सी की धारा 420,468,471,120बी पंजीकृत किया हुआ था। जिसमें सांसद सतीश गौतम पुलिस विभाग पर अनावश्यक रूप से दबाव देकर न्यायालय सी.जी.एम अलीगढ़ में चार्टशीट दायर करने हेतु अवरोध पैदा कर रहे हैं। तथा पुलिस प्रशासन पर अंतिम रिपोर्ट लगवाने को दबाव बना रहे हैं।
-वर्ष 2019 में अलीगढ संसदीय निर्वाचन में जीत हासिल करने के बाद सांसद सतीश गौतम द्वारा पत्रकारों से बड़ी प्रमुखता से कहा था कि अलीगढ़ बायपास रिंग रोड बनवाया जाएगा लेकिन उपरोक्त भूमि को हड़पने एवं परवीन मंगला पर दवाब बनाने की नीयत से अपने किये गए वादे से मुकर गए हैं। तथा ओजोन सिटी बायपास रोड को नहीं बनने दे रहे हैं व शासन को गुमराह कर रहे हैं।
- सांसद सतीश गौतम परवीन मंगला से व्यक्तिगत रंजिश रखते हुए उनका कारोबार बंद करवाना चाहते हैं बल्कि जान से भी मरवा सकते हैं परवीन मंगला द्वारा न्यायालय से अपना कलम बंद बयान अन्तर्गत धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता में दर्ज कराने की प्रार्थना भी की है। माननीय न्यायालय ने महुआ खेड़ा थाने से आख्या दिनांक 12/12/23 तक मांगी है।
12/08/2023 04:42 AM