Aligarh
निजी हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर भर्ती कर डॉक्टर ने कहा ज्यादा जल्दी है तो इलाज नहीं करूंगा और पूरे अलीगढ़ में इलाज नहीं होने दूंगा इलाज।:
अलीगढ़। महानगर के क्वार्सी क्षेत्र में संचालित अल समद हॉस्पिटल में जमालपुर निवासी नाजिम डेंगू इलाज के लिए भर्ती हुआ था, नाजिम की प्लेटलेट बेहद कम हो गई थी जिसके कारण परिजन नाजिम को महेशपुर मोड़ अल बरकात फ्लाई ओवर के पास अल समद हॉस्पिटल लेकर गए थे, अल समद हॉस्पिटल में दोपहर के समय नाजिम को भर्ती कर लिया गया था, तीमारदारों और मरीज का कहना है कि अल समद हॉस्पिटल में भर्ती करने के बावजूद दोपहर से रात्रि 10:00 बजे तक इलाज एवं उपचार चालू नहीं किया गया, मरीज की प्लेटलेट 18000 रह गई थी, मरीज की हालत गंभीर बन गई थी, परिजनों ने कई बार अस्पताल के स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की बात कही, तो अस्पताल के स्टाफ ने कह दिया की डॉक्टर साहब आ जायेंगे थोड़ी देर में,,, मरीज के तीमारदार डॉक्टर का इंतजार देखते रहे और वो नहीं आए, रात के 10 बज गए तब जाकर डॉक्टर आए और मरीज के तीमारदार ने बताया कि मरीज और मरीज के तीमारदार से डॉक्टर ने आते ही बदसलूकी की ओर दबंगई दिखाते हुए अपशब्द बोलने लगे, और कहने लगे कि तेरा इलाज अब यहां नहीं होगा, और पूरे अलीगढ़ में कही भी इलाज नहीं होने दूंगा, ये सुनकर कर मरीज नाजिम के परिजनों ने नाजिम की बिगड़ती हालत और डॉक्टर द्वारा इलाज न करने पर रेफर की बात कही तो डॉक्टर रेफर भी करने को तैयार नहीं हुए, परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस भी आई और डॉक्टर को इलाज करने की बोला, परिजनों ने काउंटर स्टाफ से अपनी फाइल मांगी तो फाइल देने से स्टाफ ने साफ मना किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, किसी तरह तीमारदारों ने मरीज नाजिम को अल समद हॉस्पिटल से निकला और फिर फिरोज हॉस्पिटल उपचार चालू कराया जहां उनका उपचार बेहतर होने की बात परिजनों द्वारा बताई गई।
10/08/2023 12:56 PM