Aligarh
न्याय के पक्षधर बताए, जांच को प्रभावित करने का प्रयास क्यो?: आगा युनुस ने पूर्व महापौर शकुंतला भर्ती द्वारा पुलिस पर दबाव डालने के आरोप लगाए।
इंजीनियर आगा युनुस कांग्रेस नेता ने कहा कि अलीगढ मे पुलिस पर भाजपा के नेताओ द्वारा दबाव किस कदर जैसे ही एक समुदाय का नाम किस प्रकार आता है बनाया जाता है। पुलिस को स्वतंत्रा और अपने विवेक से न काम करने देने और यहा तक कि भाजपा नेत्री ने विवेचक जिसका काम है विवेचना करना उस पर दबाव बनाने का काम खुलेआम किया जाता है और संभवत: दबाव के लिए उस पर आरोप भी मढे जाते है। खबर जो अखबार मे आज छपी है उसमे बताया गया कि एक महिला की किसी गैर समुदाय महिला से दोस्ती थी, ये जानकारी पति और परिवार को होते हुए भी पति जिनकी पत्नी घर से चली गई उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस का काम था कि महिला का पता लगाती। तब तक पति ने अखबार की खबर के मुताबिक न तो शिकायत के तर्ज पर गुमशुदगी मे मामला दर्ज हुआ।
लेकिन मामले को अचानक किस प्रकार हिंदु मुस्लिम करना के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाली भाजपा महिला नेत्री ने थाने का घेराव कर गैर समुदाय की महिला पर लाकर मामला खडा कर दिया।
पुलिस के उच्च अधिकारी साहेब जिनको विवेचना मे खलल और जांच को प्रभावित करने का मामला बुक कराना चाहिए लेकिन उन्होने गुमशुदगी के मामले को अपहरण मे मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने की बात की। सवाल ये कि थाने के घेराव बाद गुमशुदगी अपहरण मे क्यो ? विवेचक पर दबाव क्यो?
एक गैर समुदाय का नाम लाकर मामले को नेत्री द्वारा साम्प्रदायिक रंग देकर गुमशुदगी को थाने के घेराव के बाद ही अपहरण का मामला दर्ज कर दिया जाता है।
सवाल ये कि महिला जब घर से अगर गई तो गुमशुदगी तो फिर कैसे घर से खुद बालिग महिला के जाने मे अपहरण का मामला अब कैसै?
दूसरा सवाल ये कि क्या विवेचना अधिकारी पर दबाव इस प्रकार बनाया जा सकता है। ये विवेचक पर दबाव बनाने का मामला नही तो क्या? बेहद अफसोस ये कि अखबारी पत्रकार ने एक सवाल भी अधिकारी से नही पूछा कि पुलिस पर दबाव क्यो ? गुमशुदगी थाने के घेराव के बाद ही अपहरण क्यो?
हम सारे मुद्दे पुलिस के अधिकारियो के सामने उठाएंगे और बिंदुवार बाते करेंगे। सभी तथ्य जुटाएंगे और सत्य जो है वो हो इसके लिए आवाज रखी जाएगी। महिला गायब है पुलिस को ढूंढनी ही चाहिए क्या गुमशुदगी दर्ज होने पर नही ढूंढ सकती है।
पुलिस को स्वतंत्र होकर निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और महिला को ढूढना चाहिए लेकिन भाजपा नेता अपनी ही सरकार मे थाने का घेराव करते है और अधिकारी पर दबाव इस कदर कि खुलेआम विवेचक पर दबाव बना उसकी विवेचना को प्रभावित करने की कोशिश करता है। सत्य को गायब करने और राजनीतिक रोटी सेकने का कही ये प्रयास ती नही ? इंजीनियर आगा युनुस, कांग्रेस नेता, अलीगढ
10/05/2023 04:40 AM