Aligarh
अल बरकात एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा "अशोक कुमार सरोहा" आईआरएस चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स को किया सम्मानित:
अलीगढ़। बुधवार को अशोक कुमार सरोहा आईआरएस के पद उन्नति (प्रमोशन) होकर कमिश्नर इनकम टैक्स बनाए जाने की खुशी में अल बरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन अल बरकात कैंपस के एमबीए विभाग के ऑडिटोरियम में मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन अल बरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ के जॉइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर अहमद मुज्तबा ने किया।
अल् बरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ के उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ पूर्व कमिश्नर इनकम टैक्स द्वारा अशोक कुमार सरोहा को फूलों से सजा बुके देकर और एक गुलदस्ता सम्मानित किया।
इस अवसर पर अशोक कुमार सरोहा आईआरएस कमिश्नर इनकम टैक्स ने कहा कि अल बरकत एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ ऐसा काम कर रही है जिसकी जितनी वंदना की जाए वह कम है, अशोक कुमार सरोहा ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अलावा ऐसी संस्था है जो एजुकेशन को बेहतर तरीके से उपलब्ध करा रही है, और सर सैयद अहमद की शिक्षा के प्रति कार्य को अमीन साहब के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं, केवल ₹100 गुरु दक्षिणा के रूप में लेकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य प्रशंसा जनक है क्योंकि जितनी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगी, अल बरकात देशनिर्माण का यज्ञ है। उन्होंने कहा की अल बरकात एजुकेशन की ओर बहुत अच्छा कार्य जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने अल बरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक विवेक बंसल, डाक्टर संजय भार्गव, डाक्टर वीरेंद्र चौधरी, राजीव अग्रवाल, सैयद मोहम्मद अमन एग्जीक्यूटिव मेंबर, इब्राहिम बेग साहब, डॉक्टर एफ यू सिद्दीकी साहब, सबिया खान प्रिंसिपल, डॉ एलडी वार्ष्णेय, मनोज भारती, मुकेश जी, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जी, राकेश नंदन वार्ष्णेय जी, रामसखी कठेरिया, कफील साहब, मोइन साहब, हरकुट जी, मुराद साहब आदि मौजूद रहे।
प्रोफेसर अहमद मुज्तबा सिद्दीकी जॉइंट सेक्रेटरी अल बरकात एजुकेशनल सोसाइटी अलीगढ़ ने सभी लोगो का धन्यवाद दिया।
संवादाता फैजान खान
10/05/2023 03:03 AM