AMU
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमएम हाल में मनाया गया "एनुअल फंक्शन डे":
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमएम हाल में मनाया गया एनुअल फंक्शन डे
कार्यक्रम में पूर्व छात्र एवं उत्तर क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चीफ जनरल मैनेजर शाहिद खान शरीक रहे।
कार्यक्रम में लगभग चार हजार छात्रों ने लिया भागर, हर साल एनुअल फंक्शन डे मनाया जाता है, जिसमे छात्र, पूर्व छात्र, गेस्ट कार्यक्रम में शामिल रहते हैं, एएमयू की ट्रेडिशनल रिवायत के साथ कार्यक्रम मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान बारिश होने के कारण छात्रों ने मोर्चा संभाला और कार्यक्रम को सफल मनाया गया, गाजीपुर के सभी छात्रों ने कार्यक्रम को अच्छा, और सफल मनाने की घोर प्रयास किए, तभी कार्यक्रम सफल हुआ और लोगो ने गाजीपुर के सभी छात्रों का दिल से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र एवं उत्तर क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चीफ जनरल मैनेजर शाहिद खान भी अपने स्टाफ के साथ शामिल रहे।
चीफ जनरल मैनेजर शाहिद खान ने मोहसिनुल मुल्क हॉल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास के बारे में बताया और सर सैयद अहमद खान की किताबों का जिक्र करते हुए उनके संघर्षों को याद किया और छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने की कामना की।
इस दौरान पूर्व प्रधान बारा शकील खान, टीटीई रेलवे फिरोज खान, शिक्षक शाहिद खान अलीग, एएमयू शिक्षक अशरफ खान, कामरान खान वार्डन वीएम हॉल, शहरोज खान, ताहा जावेद खान, हफीजुर रहमान, शाहबाज खान सीनियर हाउस, एएमयू शिक्षक लियाकत खान आदि लोगो ने कार्यक्रम पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी।
इस अवसर पर डॉ शहंशाह खान, अब्दुल मजाज़, नावेद खान, दानिश खान, आदिल खान, इफ्तिखार खान सीनियर हॉल, साकेब खान आदि लोग मौजूद रहे।
09/17/2023 02:50 PM