AMU
एएमयू के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया हिन्दी दिवस:
अलीगढ। हिन्दी दिवस के अवसर पर एस.टी.एस. स्कूल, (मिन्टो सर्किल) एएमयू में हिन्दी दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रो0 अब्दुल अलीम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एएमयू अलीगढ़ नें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य फैसल नफीस ने की। निर्णायक मंडल में समीना यूसूफ खान और गजाला तनवीर रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और मज़बूती के साथ अपने विचार विषय के पक्ष और विपक्ष में प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र प्रवीण कुमार प्रथम, प्रथम पाठक द्वितीय एंव नैतीक उपाध्याय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हमारी संस्कृति, हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु एंव छात्रों में कविता पाठ कौशल को विकसित करने के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान केसरी नन्दन गौर को मिला, द्वितीय स्थान पर मोहम्मद रुहान एंव तृतीय स्थान पर मयंक चैधरी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 अब्दुल अलीम ने हिन्दी के महत्वता को उजागर करते हुए नई शिक्षा नीति में मात्र भाषा की उपयोगिता को छात्रों से साझा किया और राष्ट्रीय भाषा के प्रति जागरुक होने का आव्हान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ नसीम अहमद नें तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ ज्योति कुसुमबल ने किया।
एबीके स्कूल गल्र्स में हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की उपप्रधानाचार्य डा. सबा हसन ने कहा कि हमें हिन्दी का प्रयोग हरेक स्थान पर बिना झिझक करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हिन्दी के राजभाषा होने पर हम सभी को गर्व महसूस करना चाहिये। डा. सबा हसन ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में भाषा और संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
स्कूल की शिक्षिकायें श्रीमती फरहत नफीस और श्रीमती शकीला बानो ने हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।
अब्दुल्लाह स्कूल में आयोजित समारोह में को सम्बोधित करते हुए स्कूल अधीक्षिका सुश्री उमरा जहीर ने हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1949 में सविधान सभा द्वारा हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया और तभी से यह दिवस हरेक वर्ष 14 सितम्बर मनाया जा रहा है। कक्षा 5 की छात्रा अफीजा़ फातिमा और लबीबा फातिमा ने भी हिन्दी भाषा के महत्व और हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला। स्कूल में चार्ट मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गयीं।
बेगम अजीजुन निसां हाल में हिन्दी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर सुबूही खान ने छात्राओं से सकारात्मक सोच विकसित करने और हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आग्रह किया।
हाल की छात्राओं ने कविता पाठ में भाग लेकर देश भक्ति, हिन्दी प्रेम और हिन्दी भाषा के महत्व पर अपनी कवितायें प्रस्तुत कीं।
कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आसिया, द्वितीय पुरस्कार शाहिस्ता सना और तृतीय पुरस्कार दो छात्राओं कुलसुम और कौसर ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार फिरदौस और रहमत जहां को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मण्डल में डा. ज्योति कुसुम बाल और डा. सूफिया अजीम रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या वर्मा (सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रबंधक) ने किया।
इस अवसर पर हाल की वार्डन नाजिया बेगम, अदीबा आसिफ, सदफ परवीन और डा. यासमीन अंसारी के साथ साथ भारी संख्या में हाल की छात्राऐं और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। हिन्दी दिवस के अन्तर्गत ही हाल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार कौसर सबीहा सुल्ताना और जेबा परवीन ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार भी दो छात्राओं फिरदौस और सना आफरीन ने साझा किया। तृतीय पुरस्कार जैनब और रहमत जहां ने प्राप्त किया। सात्वना पुरस्कार मंतशा को प्राप्त हुआ।
09/16/2023 04:26 AM