Aligarh
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन किया गया:
अलीगढ़। आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को तहसीलदार महोदय हाथरस के माध्यम से उपजिलाधिकारी महोदय के नाम पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा रवि कांत वर्मा जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
ज्ञापन में वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते वोटर लिस्ट का सत्यापन बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। वोटर लिस्ट के घर घर सत्यापन के दौरान शहरी क्षेत्रों में दोपहर के समय बीएलओ को अपरिचित समझ कर घर के दरवाजे नहीं खोले जाते, अतः बीएलओ सुपरवाइजर के लिए परिचय पत्र जारी किए जाए तथा देहात क्षेत्र में ग्रामीण दोपहर में खेत खलिहानों में पाए जाते है इसलिए संघठन द्वारा अनुरोध किया गया कि बीएलओ का कार्य सुबह का रखा जाय। अगर बीएलओ और सुपरवाइजर द्वारा विद्यालय पत्र व्यवहार में अंकित कर अगर बूथ के परिक्षेत्र में जाते है तो किसी भी निरीक्षण कर्ता द्वारा बीएलओ और सुपरवाइजर को अनुपस्थित न दर्शाया जाय।
उपरोक्त दोनों मांगो पर संघठन द्वारा तार्किक पक्ष रखा गया । तहसीलदार महोदय द्वारा उक्त समस्या के सन्दर्भ में अतिशीघ्र आदेश निर्गत कराने के लिए आश्वस्त किया।
श्री अखिलेश अंबेश, श्री सुरेन्द्र कौशिक, सुशांत शर्मा, श्री राजीव शर्मा जी उपस्थित रहे।
08/10/2023 02:07 PM