UttarPradesh
गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा गंगा देवी भवन में "आजा नचले" डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई:
हाथरस। गोपाल वेलफेयर सोसायटी ( रजि.) हाथरस द्वारा गंगा देवी भवन में आजा नचले डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें मुख्य अतिथि शनि देव राजपूत जी विशेष अतिथि, आगरा से गोविन्द शर्मा जी , खेम चंद शर्मा जी, कासगंज से ब्रजेश मिश्रा जी कासगंज की महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव जी, सभी अतिथियों द्वारा द्वारा मां सरस्वती कि प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण पूजा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने सभी का अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर और सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया , और सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष जी द्वारा कार्यक्रम को गति प्रदान की, यह प्रतियोगिता दो केटेगिरी में कराई गई सिनियर व जूनियर, सिनियर वर्ग में प्रथम स्थान आर्तिका दुसरे स्थान पर लक्की तृतीय स्थान पर मधु, इसी क्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आराध्य सिंह दुसरे स्थान पर एंजेल तृतीय स्थान पर खुशबू, वा टॉप टेन में नंदनी, नजर, सिमरन, एकता, करिश्मा, अवंतिका, रागिनी, इशिका मिस्टी, दिव्य, कपल में अंशिका साहित्य, गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी व शनि देव राजपूत द्वारा सभी को मेडल, ट्राफी , सार्टिफिकेट, देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
निर्यांयक कर्ता में अलीगढ़ से सोनू सैनी कृति सिंह रही, कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों ने कहा कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी काफी अच्छा काम कर समाज के लिए जिसके माध्यम से बच्चों को आगे भड़ने का मौका मिल रहा है , संचालन कर्ता में लोकेश पचौरी, सीमा कश्यप।
विशेष योगदान में स्काई एक्वा फूड इंडस्ट्रीज, सहयोगी टीम में में श्री डीडू माहेश्वरी समिति, एस के सोल्यूशन, साजन फोटो स्टूडियो, एस वी एस एन स्कूल, लेफ्टिनेंट डा. भावना टिमल ,इसी क्रम में विष्णू, नीतू सिंह , राज कुमारी, सोनी, स्वाती,शिवि, आकांक्षा, प्रज्ञा, झलक पलक आदि को सम्मानित किया गया, आदि लोग उपस्थित थे।
08/08/2023 06:06 PM