Aligarh
पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन: सवा लाख रुपए तक देगी सरकार।
अलीगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय ने बताया है कि पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड स्किम के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया का आधार मैरिट रखा गया है। योजना के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को रुपया 75000 एवं 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रुपया 1245000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए ओएमआर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
छात्र-छात्राएं 11 जुलाई से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के लिए आवेदन करने के संबंध में वेबसाइट https://yet.nta.ac.in के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
07/30/2023 05:17 PM